बालोद

सभी वर्गों के हित में कार्य कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार- अनिला
23-Dec-2022 4:44 PM
सभी वर्गों के हित में कार्य कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार- अनिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 23 दिसंबर।
महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के सभी वर्गों के हित में लगातार कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसान, मजदूर, युवाओं सहित सभी वर्गो के हित में निरंतर कार्य किया जा रहा है।

श्रीमती भेंडिया डौंडी विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी है। जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम छिंदगांव में  2 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत के बम्हनी व्यपवर्तन योजना के शीर्ष एवं नहरों का जीर्णोद्धार एवं लाइनिंग कार्य, प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन, ग्राम भर्रीटोला-36 में सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन और विद्युत वितरण केंद्र कार्यालय का शुभारंभ, ग्राम गुदुम में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क का भूमिपूजन कार्य शामिल है। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती दुग्गा, उपाध्यक्ष पुनीत सेन, गणमान्य नागरिक पीयूष सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।

मंत्री श्रीमती भेंडिया ने कहा कि छिंदगांव के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। बम्हनी व्यपवर्तन योजना के शीर्ष एवं नहरों के जीर्णोद्धार और लाइनिंग कार्य से अब सिंचाई के क्षेत्र में वृद्वि होगी, जिससे किसानों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों को उनके उपज का सही दाम दिलाया है। इसके साथ ही 65 प्रकार के लघु वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी से वन क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए आय का बेहतर माध्यम बन गया है। इससे वनांचल के लोगों के जीवन स्तर में काफी परिवर्तन आया है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से मजदूर वर्ग सहित अन्य पेशों से जुड़े लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि गौठानो में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना से छत्तीसगढ़ सरकार अब रोजगार के नये आयाम गढऩे जा रही है। राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी ग्रामीणों को दी और उन योजनाओं का लाभ उठाने ग्रामीणों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर एसडीएम श्री सुरेश साहू, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news