रायपुर

ऑपरेशन अमानत में ट्रेन में मिला बैग यात्री को लौटाया
23-Dec-2022 6:09 PM
ऑपरेशन अमानत में ट्रेन में मिला बैग यात्री को लौटाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 दिसंबर। ऑपरेशन अमानत के तहत मंडल टास्क टीम रेलवे सुरक्षा बल रायपुर ने  20847 दुर्ग उधमपुर एक्सप्रेस रायपुर-भाटापारा चेकिंग के दौरान कोच नंबर एस-4 में एक काले रंग का पि_ू बैग टॉयलेट के पास लावारिस अवस्था में मिला। इसमें एक मोबाइल ओप्पो कंपनी का कीमत 15999/- कुछ कपड़े, पैन कार्ड आधार कार्ड, मेडिकल के पेपर रखे थे। आस पास बैठे यात्रियों से पूछने पर किसी ने भी अपना सामान नहीं होना बताए। कुछ समय बाद मोबाइल में फोन आने पर उक्त व्यक्ति को पहचान कर सही पाए जाने पर मोबाइल और बैग को जीआरपी भाटापारा के समक्ष सुपूर्द किया। उक्त यात्री ने इस सराहनीय कार्य के लिए रेल सुरक्षा बल को सधन्यवाद किया।

एक चोर गिरफ्तार:  रेलवे सुरक्षा बल  रायपुर ने आपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत एक चोर को पकड़ा। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एम.के. मुखर्जी के नेतृत्व में प्रभारी उप निरीक्षक ए.जेड.चौधरी, जीआरपी जवानों  के साथ संयुक्त रूप से  20847 दुर्ग उधमपुर में चेकिंग की।इस दौरान समय गुरुवार को 13.15 बजे रायपुर से भाटापारा के मध्य एक आदतन चोर-राजेश शर्मा उर्फ बाबू उम्र- 27 वर्ष निवासीप्रेम नगर राममंदिर के पास गुढियारी रायपुर  को पकड़ा।पूछताछ में बताया कि वह ट्रेनों में यात्रियों का मोबाइल एवं पर्स को मौका पाकर चोरी करता है।उसके विरुद्ध जीआरपी चौकी भाटापारा ने  धारा 151 107 116(3) सी.आर.पी.सी. के तहत इस्तगासा  दर्ज किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news