रायपुर

वरिष्ठ नागरिकों ने सीखे डिजिटल सेफ्टी के तरीके
23-Dec-2022 6:13 PM
वरिष्ठ नागरिकों ने सीखे डिजिटल सेफ्टी के तरीके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 दिसंबर। गुरुवार को  हेल्पेज इंडिया के द्वारा सीनियर सिटीजन के लिए डिजिटल सेफ्टी  के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण  का आयोजन आनंद वाचनालय पुरानी बस्ती  में किया गया। मुख्य अतिथि ज्ञानेश शर्मा पीडब्लूडी के अध्यक्ष ने इस कार्यक्रम को वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपयोगी बताया।विशेष अतिथि आशीष मिश्रा रायपुर स्मार्टसिटी महाप्रबंधक कम्युनिकेशन ने कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम अगले 3 माह में  रायपुर के सभी 10 जोन में किया जाएगा।हेल्पेज इंडिया के स्टेट हेड शुभांकर बिश्वास ने सीनियर सिटीजन को इस प्रशिक्षण के माध्यम से तनहाई व उपेक्षा से बचाव में भी उपयोगी बताया ।अजय सिंह हेल्पेज इंडिया ( कार्यक्रम प्रबंधक ) , किंगशुक साहा ( सेव प्रबंधन), श्रीमती सुरभि सिंह स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर  अमित भौमिक हेल्पडेस्क एम्स रायपुर उपस्थित रहे।

 इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रायपुर के लगभग 36 सीनियर सिटीजन को हेल्पेज इंडिया के केंद्र समन्वयक व ट्रेनर  मुकेश कुमार के द्वारा  डिजिटल सेफ्टी की ट्रेनिंग दिया गया जिसमे वर्तमान समय मे हो रही  आनलाइन धोखाधड़ी से अपने मोबाइल की सुरक्षा ,  कम्प्यूटर की सुरक्षा, एटीएम पिन,ओटीपी, पासवर्ड , बिल का भुगतान ,नेट बैंकिंग ,व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम मैसेज की सुरक्षा व बचाव की  विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news