बालोद

कलेक्टर ने सुदूर वनांचल गांव पहुंचकर वनाधिकार पत्रधारियों से की मुलाकात
23-Dec-2022 7:01 PM
कलेक्टर ने सुदूर वनांचल गांव पहुंचकर वनाधिकार पत्रधारियों से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 23 दिसंबर। कलेक्टर कुलदीप शर्मा बुधवार को डौण्डी विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के आदिवासी बाहुल्य ग्राम नलकसा में पहुंचकर वनाधिकार पत्र धारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वनाधिकार पत्रधारी परिवारों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत मिल रहे लाभ के संबंध में जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने वनाधिकार पत्रधारियों एवं ग्रामीणों से बातचीत कर शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा उनके मांगों एवं आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम नलकसा में सिंचाई हेतु 11 कुएं का खनन किया गया है। गा्रमीणों ने कलेक्टर को गांव में आयरन युक्त पानी होने की जानकारी दी।

कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियो को नलकसा में जल जीवन मिशन के तहत शीध््रा शुद्व पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों के मांग पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शुद्व पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु वाटर रिमूवल प्लांट लगाने के निर्देश भी दिए।

ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री शर्मा को उन्हें स्वरोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की। श्री शर्मा ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सीएसआर मद से गा्रमीणों को स्वरोजगार हेतु मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने किसानो के खेतों में पहुंचकर मक्का एवं धान आदि फसल आदि का भी अवलोकन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news