राजनांदगांव

मधु बालोद, अभिषेक को रायगढ़ तथा कोमल एमएमसी और नीलू को धमतरी का प्रभार
24-Dec-2022 1:42 PM
मधु बालोद, अभिषेक को रायगढ़ तथा कोमल एमएमसी और नीलू को धमतरी का प्रभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 दिसंबर।
भाजपा ने सांगठनिक स्तर पर प्रभारियों की नए सिरे से नियुक्ति की है। 2023 विधानसभा चुनाव में ताकत झोंकने के लिए प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने अलग-अलग जिलों में प्रभारियों को तैनात किया है। राजनांदगांव जिले केभाजपा नेताओं को अलग-अलग जिलों में संगठन ने प्रभारी के तौर पर मनोनीत किया गया है। पूर्व सांसद मधुसूदन यादव को बालोद का प्रभारी बनाया गया है।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के सुपुत्र व पूर्व सांसद अभिषेक सिंह को रायगढ़ में संगठन को मजबूत करने का जिम्मा दिया गया है। इसी तरह खैरागढ़ के पूर्व विधायक कोमल जंघेल को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का सांगठनिक प्रभारी बनाया गया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा धमतरी के संगठन प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि चुनावी साल में प्रवेश से पहले संगठन को मजबूत करने के लिए जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। प्रभारी सांगठनिक गतिविधियों को मजबूती देने के लिए समय-समय पर प्रभार वाले जिलों का दौरा करेंगे। साथ ही दौरे का रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश नेतृत्व को जानकारी देंगे।


 विक्रांत बेमेतरा और मिश्रा नांदगांव के सहप्रभारी
जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह बेमेतरा जिला भाजपा के सह-प्रभारी के तौर पर नियुक्त किए गए हैं। वहीं पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्रा को राजनांदगांव भाजपा संगठन के लिए सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। विक्रांत पूर्व सांसद लखनलाल साहू के सहयोगी के तौर पर बेमेतरा संगठन का कामकाज सम्हालेंगे। पूर्व आईएएस मिश्रा को राजनांदगांव जिला संगठन में सह-प्रभारी बनाया गया है। वह बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश जंघेल के साथ मिलकर काम करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news