बालोद

पत्नी की हत्या के बाद फरार आरोपी गिरफ्तार
24-Dec-2022 3:07 PM
पत्नी की हत्या के बाद फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 24 दिसंबर।
अर्जुन्दा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। हत्या करने के बाद कई महीनों से फरार आरोपी भन्नी सागर देवार को अर्जुन्दा पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी पर 5 हजार का ईनाम था।
पुलिस ने बताया कि पिछले कई महीनों से फरार आरोपी भन्नी सागर देवार को शुक्रवार राजनांदगाँव बस स्टैंड से गिरफ्तार करने में सफलता मिली। फरार आरोपी की जिला बालोद, दीगर जिला के अलग-अलग स्थानों पर एवं बिहार में लगातार पता साजी की जा रही थी। आरेापी भन्नी सागर का निश्चत पता स्थान का नहीं होने से पता साजी में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा अंतत: मुखबिर की सूचना पर आरोपी भन्नी सागर को राजनादगांव नया बस स्टैण्ड में घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में अपराध घटित करना कबूल करने पर अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना अर्जुन्दा लाया गया।  

आरोपी भन्नी सागर देवार (25) साकिन कसहीकला थाना सुरेगांव हाल पता डोगरगांव अटल अवास वार्ड क्रमांक-11 थाना डोगरगांव जिला राजनादगांव को घटना के संबंध में विस्तार पूर्वक पूछताछ किया गया जो बताया कि भन्नी सागर मृतिका भारती मंडावी से घटना के 2 वर्ष पूर्व से प्रेम संबंध के चलते शादी कर एक साथ दल्लीराजहरा रह रहे थे। मृतिका के अन्य लोगों से मेल जोल व शराब पीने के आदि होने से आरोपी मृतिका से नाराज रहता था। आरोपी भन्नी सागर, व मृतिका कोबा बुदेली में रहने आये थे। 18 जून 2022 के शाम 5 बजे आरोपी भन्नी कबाड़ी बेचकर डौण्डीलोहारा से कोबा आया तो ठहरे हुये स्थान पर मृतिका भारती नहीं थी जिसे ढूंढते हुए करीब 8 बजे नशे की हालत में मिली।

चरित्र संदेह के चलते हत्या करने की नीयत से रातभर आरोपी द्वारा मृतिका को हाथ मुक्का व लात से मारपीट करने से मृतिका अधमरी पड़ी थी जिसे भन्नी अपने कबाड़ी वाहन मोटर सायकल में अपनी शरीर से बांध कर नवागांव से रेंहची बांध जाने के मार्ग के बीचो-बीच मृत हालत में फेंककर भग जाना तथा डौण्डीलोहारा के आस-पास रहकर कबाड़ी काम करना तथा डोगरगांव जिला राजनादगांव में रहकर पिछले 6 माह तक आश्रय स्थल राजनादगांव रेल्वे स्टेशन के पास रहकर पुलिस के डर से छुप कर जीपन यापन करना अपने मेमोरेण्डम कथन में बताया। संपूर्ण विवेचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news