राजनांदगांव

आयोजनों से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य होता है मजबूत - साहू
24-Dec-2022 3:35 PM
आयोजनों से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य होता है मजबूत - साहू

क्रिकेट स्पर्धा में लाममेटा ने मारी बाजी

राजनांदगांव, 24 दिसंबर।  अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के ग्राम थुहाडबरी में बजरंग क्रिकेट क्लब द्वारा रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच लाममेटा (छुरिया) व राजनंादगांव के मध्य खेला गया। इसमें लाममेटा छुरिया की टीम ने विजय हासिल की और राजनादगांव की टीम को उप विजेता का खिताब मिला।

रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा के समापन समारोह में  विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू बतौर मुख्य अतिथि  शामिल हुए। विशेष अतिथि के रूप में सरपंच पुरुषोत्तम भैंसवारे, ग्राम पटेल ललित यादव, पूर्व जनपद सदस्य पीला सिंह यादव, पार्षद मनीष बांसोड़, अविनाश कोमरे, ऐल्डरमेन गोलू खान, वैभव परिहार, बसंत मंडावी, मुकेश सिन्हा, गौरव शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर चंदू साहू ने कहा कि क्रिकेट का खेल अनिश्चितताओं से भरा हुआ होता है और इसमें कब कौन सी टीम प्रतिस्पर्धी टीम पर भारी पड़ जाए,  कहा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि खेल के आयोजनों से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य मजबूत होता है और इम्युनिटी का विस्तार होता है। चंदू साहू ने दोनों ही टीम को बधाई देते कहा कि भविष्य में दोनों ही टीम और बड़े प्रदर्शन में शामिल हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news