राजनांदगांव

वाहन बिक्री के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी पकड़ाया
24-Dec-2022 3:54 PM
वाहन बिक्री के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 दिसंबर।
मोबाइल पर सस्ता वाहन बिक्री करने का विज्ञापन दिखाकर ठगी करने वाले ठग को लालबाग पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई की। शातिर आरोपी दीगर प्रांत लखनउ उत्तर प्रदेश का है और वर्ष 2021 में आरोपी द्वारा प्रार्थी से 6 लाख  50 रुपए का ठगी किया गया। छह माह पूर्व भी आरोपी की पतातलाश के लिए पुलिस टीम को दीगर प्रांत रवाना किया गया था। ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ लाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार रेवाडीह निवासी परवेज खान ने शिकायत की थी। जिसमें सिद्धार्थ सिंह पिता संतोष सिंह 29 वर्ष निवासी नारायणपुर थाना सिकंदरपुर जिला बलिया हाल पता रोलेक्स आपार्टमेंट थाना चिनहट जिला लखनउ उत्तर प्रदेश द्वारा मोबाइल के माध्यम से पटना 2 फरवरी 2021 से 26 जून 2021 तक पुराने वाहन बिक्री करने फोटो एवं वीडियो भेजकर प्रार्थी से पृथक-पृथक बैंक एवं नगद रकम लेकर 5 लाख रुपए का अनुबंध स्टाम्प पेपर में तैयार कर आवेदक से कुल 6 लाख 50 हजार रुपए लेकर धोखा करना पाए जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 225/2022 धारा 420 भादवि कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के संबंध में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर एवं एएसपी लखन पटले के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक श्री पटेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक  जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर शातिर आरोपी के पतातलाश के लिए लखनउ उत्तर प्रदेश टीम रवाना किया गया था। पुलिस टीम द्वारा सूत्रों की सहायता से विभिन्न ठिकानों पर पतातलाश कर आरोपी सिद्धार्थ सिंह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से ट्रान्जिट रिमांड प्राप्त कर लखनऊ उत्तरप्रदेश से सुरक्षार्थ माना लाया गया, जहां वैधानिक आरोपी सिद्धार्थ सिंह को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

130 वाहनों से 40 हजार की वसूली
राजनांदगांव, 24 दिसंबर। नेशनल हाईवे में बगैर सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों, बिना नंबर फोर व्हीलर चालकों तथा तीन सवारी दो पहिया चालकों तथा नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर यातायात पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन पर 23 दिसंबर को 130 वाहन चालकों से कुल 40 हजार रुपए समन शुल्क वसूल किया गया। पुलिस के अनुसार 23 दिसंबर को डीएसपी यातायात दिलीप सिसोदिया के नेतृत्व में यातायात पुलिस राजनांदगांव द्वारा अभियान चलाकर नेशनल हाईवे पर बगैर सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों, बिना नंबर के फोर व्हीलर चालकों तथा तीन सवारी दोपहिया चालकों व नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के मालिकों पर ताबड़तोड़ चालानी कार्रवाई की गई। 130 वाहन मालिकों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई करते 40 हजार रुपए समन शुल्क वसूल की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news