राजनांदगांव

आयोजनों के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को प्रदेश की संस्कृति बताने की जरूरत - कुलबीर
24-Dec-2022 3:58 PM
आयोजनों के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को प्रदेश की संस्कृति बताने की जरूरत - कुलबीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 दिसंबर।
ग्राम धामनसरा में संकुल स्तरीय वार्षिकोत्सव ग्राम मलपुरी के प्राथमिक शाला प्रांगण में मनाया गया। आयोजन में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग आयोजनों की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल हुए।

इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों के माध्यम से हमारे आने वाली पीढ़ी को प्रदेश की संस्कृति व धरोहर को बताने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गुरू बिना ज्ञान आपके माध्यम से ही ये छोटे-छोटे बच्चे हमारी संस्कृति, परंपरा व धर्म का सम्मान करना सीखते है। इससे हमारे घर की नींव मजबूत होते और इससे समाज व देश मजबूत होते।
इस दौरान श्री छाबड़ा ने गांव के वरिष्ठ वृद्ध चिंताराम साहू, ग्राम पंटेल नंदूराम पटेल व लतखोर मंडावी को शॉल-श्रीफल  से सम्मानित कर आशीर्वाद लिया।

कार्यक्रम में पिताम्बर कतलाम, एचके टंडन, प्रकाश देशमुख, अजय मसीह, रमेश्वर कतलाम, चींताराम साहू, नंदूराम पटेल, यशवंत मंडावी, मुकेश साहू, नारायण मंडावी, केदार सिंह मंडावी, झमिता साहू, पुनीत कतलाम, संजय चंद्राकर, भूपेन्द्र साहू, अमित कतलाम, धर्मेन्द्र मंडावी, कैलाश साहू, संतोषी मंडावी, रेखा साहू, त्रिलोचन साहू, सोनम साहू, मिन्टू ठाकुर, पीताम्बर सिंह कतलाम, कुंदनलाल चंद्राकर, ईश्वरीलाल नेताम, हीरूराम यादव, जागेश्वर प्रसाद, अनिता साहू, टेमेश्वरी साहू व कुमकुम साहू सहित  स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news