राजनांदगांव

रीपा से मिलेंगे दूरगामी परिणाम- छन्नी
24-Dec-2022 3:59 PM
रीपा से मिलेंगे दूरगामी परिणाम- छन्नी

विधायक ने किया भूमिपूजन

राजनांदगांव, 24 दिसंबर। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड अंबागढ़ चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत कौडूटोला (पिनकापार) में छत्तीसगढ़ सरकार महत्वकांक्षी योजना रुरल इंडस्ट्रियल पार्क का भूमिपूजन विधायक छन्नी साहू द्वारा किया गया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित स्व सहायता समूह की महिलाओं और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।

ग्राम कौडूटोला में रीपा का उद्घाटन करते विधायक छन्नी साहू ने कहा कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था, क्षेत्रीय उत्पादों और पारंपरिक व्यवसाय को आगे बढ़ाने की दिशा में लिया गया निर्णय है। इसका लाभ हर वर्ग को मिलने वाला है। रीपा के माध्यम से गांवों में सामुहिक व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। जाहिर तौर पर इसका फायदा किसान, महिलाओं और दूसरे कामगारों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि बीते चार वर्ष के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी वर्गों के हित के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। किसानों, महिला समूहों का ऋण माफ  किया गया है। न्याय योजना के तहत किसान और भूमिहीन कृषकों को भी लाभान्वित किया जा रहा है। बिजली बिल हाफ किया गया है। धान खरीदी को आसान बनाया गया है।

कार्यक्रम में  परमिला नेताम, अनिल मानिकपुरी, छोटेलाल कटेंगा, मानिकराम मारगाये, वनिता मारगाये, उदेराम साहू, बेनीप्रसाद साहू, ममता जनबंधू, दीपकुंवर, जन्त्री साहू, इन्द्रपाल, छन्नू तारम, राजेश्वर चंद्रवंशी, गोदावरी, सुनिंदाबाई, परबतबाई, जमीलाबाई,  चूनुराम साहू, गयादास साहू, गौरीशंकर गुरले, लाला नेताम, भारत निषाद, संजय जनबंधु, श्यामलाल लाउत्रे, कांशीराम, बिसाहुदास साहू, सुदामा गुरले, बुधराम साहू, बलीराम, रायसिंग, फत्तुराम, अनिल, सालिकराम, झाडुराम सहित अन्य  मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news