राजनांदगांव

टमाटर-बैंगन की फसल से संतराम को मिला फायदा
24-Dec-2022 4:00 PM
टमाटर-बैंगन की फसल से संतराम को मिला फायदा

टमाटर से 4 और बैंगन से कमाये 2 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव,  24 दिसंबर। 
ग्राम डुमरडीह के किसान संतराम पटेल ने बताया कि इस वर्ष शासन के सहयोग से 1 हेक्टेयर से अधिक भूमि में टमाटर एवं 1 हेक्टेयर से अधिक भूमि में बैंगन की फसल लगाई है। संतराम पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नरवा,  गरवा,  घुरवा,  बाड़ी योजना के अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह बहुत अच्छी बात है। उन्होंने बताया कि अपने खेतों में वे वर्मी कम्पोस्ट का बहुतायत प्रयोग कर रहे हैं।

संतराम पटेल ने बताया कि अपने खेत में उन्होंने अयान किस्म का टमाटर लगाया है, जो बेस्ट वेरायटी का टमाटर है और इससे 4 लाख का मुनाफा हुआ है। सिंघी भाटा की वेरायटी लगाए हैं। जिससे लगभग 2 लाख रुपए का लाभ हुआ। राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत मल्चिंग विधि से बैंगन की खेती के लिए 20 हजार अनुदान प्राप्त हुआ है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए उन्हें प्रति एकड़ 9 हजार रुपए के हिसाब से 45 हजार रुपए इनपुट सब्सिडी मिलेगी। किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की दिशा में अग्रसर हुए हैं। मृदा परीक्षण कर उसके अनुरूप सब्जियों की खेती की जा रही है। सहायक संचालक उद्यानिकी राजेश शर्मा ने बताया कि किसानों को उद्यानिकी विभाग से सब्जियों की खेती के लिए लगातार प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन मिल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news