राजनांदगांव

कलेक्टर-एसपी ने बाईक से बुकमरका टापू का किया निरीक्षण
24-Dec-2022 4:01 PM
कलेक्टर-एसपी ने बाईक से बुकमरका टापू का किया निरीक्षण

नक्सल प्रभावित गांव में योजनाओं को देखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 दिसंबर।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के कलेक्टर एस. जयवर्धन एवं एसपी  वाय अक्षय कुमार बाईक से दुर्गम मार्गों से होते  घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बुकमरका टापू पहुंचे।  कलेक्टर  जयवर्धन ने वनांचल क्षेत्रों में शासन की योजनाओं विशेषकर स्वास्थ्य,  शिक्षा एवं पोषण का जमीनी स्तर पर निरीक्षण किया। बुकमरका के प्राथमिक स्कूल में कक्षा पांचवीं की बालिका रामदुलारी ने किताब से पाठ पढक़र सुनाया तथा गणित के प्रश्र हल कर बताए। संबलपुर प्राथमिक शाला में कलेक्टर एवं एसपी ने बच्चों को चॉकलेट देकर तथा हाथ मिलाकर अभिवादन किया और उनका आत्मविश्वास बढ़ाया।

कलेक्टर जयवर्धन ने निर्माणाधीन प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के निर्माण से इस क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों का वजन तौलकर ग्रुप चार्ट से मिलान किया तथा दो बच्चों को चिरायु टीम को रिफर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर आंगनबाड़ी केन्द्र बुकमरका एवं संबलपुर में पोषण के स्तर से संतुष्ट हुए।

उन्होंने मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि ग्राम बुकमरका सोलर से ऊर्जीकृत ग्राम है। कलेक्टर ने वहां विद्युत के संबंध में तथा पेयजल में आयरन की मात्रा में परीक्षण करने निर्देश दिए। उन्होंने गांव के मुखिया से कहा कि बच्चों को उच्च कक्षाओं में पढ़ाने के लिए छात्रावास भेजें।

उन्होंने कोरचा छात्रावास के बच्चों से भेंट की और उनसे गणित, अंग्रेजी सहित कक्षा दसवीं की विषयवार शिक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि किशोरी बालिकाओं के पोषण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कलेक्टर जयवर्धन ने निर्वाचन प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचकर मितानिनों की बैठक ली। उन्होंने टीबी,  कुष्ठ रोग के बारे में सर्वेक्षण एवं जांच कार्य में तेजी लाने कहा। उन्होंने कहा कि लोग अज्ञानता एवं संकोच के कारण सामने नहीं आ रहे हैं। उन्हें जागरूक करते हुए बलगम का सैम्पल लेना है। इस अवसर पर एसडीएम अमितनाथ योगी,  जनपद सीईओ डीडी मंडले,  टीआई श्री नायक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news