राजनांदगांव

लंबित आवेदनों का करें त्वरित निराकरण
24-Dec-2022 4:02 PM
लंबित आवेदनों का करें त्वरित निराकरण

कलेक्टर ने समय-सीमा की ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव,  24 दिसंबर। 
खैरागढ़ कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर ने समय-सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया।

उन्होंने उद्यानों में झूला लगाने, कलेक्ट्रेट कार्यालय में पैरादन की मॉनिटरिंग, गौठान के माध्यम से महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने का काम, धनवंतरी मेडिकल स्टोर दवाइयों की बिक्री पर विशेष अभियान, जनसंवाद में प्राप्त आवेदनों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि जिले के सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों का भौतिक सत्यापन ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से कराएं, ताकि पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने शासकीय कर्मचारियों को उनके निर्धारित मुख्यालय में रहने हेतु निर्देश दिए। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ एवं गंडई-छुईखदान को जाति प्रमाण पत्र तैयार करने विशेष अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराने, सहकारी समिति जनपद सीईओ को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल रूम तैयार कर पैरदान को प्रोत्साहित करने की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जिले के प्रमुख किसानों को पैरा दान करने के लिए प्रोत्साहित करने, गौठानो में नवाचार प्रोत्साहित करने कहा गया।

सी-मार्ट बनाने के लिए जनपद सीईओ से चर्चा की गई। इसके अलावा धान उपार्जन केन्द्र में धान का उठाव, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा, वनांचल क्षेत्रों में रोजगार कैंप लगाने हेतु निर्देश, ग्राम पंचायतों में हड्डी रोग से ग्रसित व्यक्तियों के लिए विशेष शिविरों का आयोजन करने हेतु निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news