बस्तर

सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के लिए एनएमडीसी से शीघ्र कार्रवाई की मांग को ले भाजपा ने निकाली पदयात्रा
26-Dec-2022 8:52 PM
सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के लिए एनएमडीसी से शीघ्र कार्रवाई की मांग को ले भाजपा ने निकाली पदयात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 दिसंबर।
सोमवार को भाजपा नगरनार एवं नानगुर मण्डल द्वारा जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संतोष बाफना के नेतृत्व में सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के लिए एनएमडीसी से शीघ्र कार्रवाई की मांग को लेकर ‘‘वादा किया है तो निभाना पड़ेगा, एनएमडीसी हॉस्पिटल जल्द बनाना पड़ेगा’’ के उदघोष के साथ पदयात्रा निकाली गई। इस दौरान कार्यक्रम एवं अस्पताल के अधिग्रहित की गई भूमि स्थल ग्राम कोपागुड़ा में आमजनों व भाजपा कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। 

कोपागुड़ा से निकाली गई पदयात्रा के पड़ाव में जगह-जगह ग्रामवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व विधायक संतोष बाफना, जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, नगरनार एवं नानगुर मण्डल के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया।

पदयात्रा के शुभारंभ में एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं एव आमजन को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं बस्तर लोकसभा के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप द्वारा पदयात्रा शुरू करने का आव्हान करते हुए कहा कि, पूर्ववर्ती डॉ. रमन सिंह की सरकार के समय बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठकों में लगातार सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल की स्थापना के लिए एनएमडीसी के अधिकारियों से चर्चा की जाती रही। हमारे पूर्व विधायक संतोष बाफना के द्वारा विधायक रहते एवं इसके बाद भी लगातार नगरनार स्टील प्लांट प्रबंधन के साथ पत्राचार किया जाता रहा। लेकिन एनएमडीसी अपनी घोषणाओं एवं बस्तर के पूर्व जनप्रतिनिधियों की मांगों के क्रियान्वयन को लेकर गंभीर नहीं दिखाई देती। और एनएमडीसी की अनदेखी की वजह से 14 साल पहले क्षेत्र की जनता से किया गया वायदा एवं अस्पताल निर्माण का कार्य आज भी अधर में लटका हुआ है।

बस्तर के परिक्षेत्रीय विकास के लिए एनएमडीसी की घोषणाओं पर कार्य प्रारंभ किये जाने को लेकर कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता एवं पूर्व विधायक संतोष बाफना ने एनएमडीसी को आड़े हाथों लिया और कहा कि, स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करते हुए बस्तर के लोगों के लिए सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल बनाने का एनएमडीसी का वादा था और उस वादे का नतीजा क्या निकला ये किसी से छुपा नहीं है। बस्तरवासियों की स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधी समस्याओं को खत्म करने का एनएमडीसी ने घोषणाएं भर की हैं। 14 वर्ष बाद भी एनएमडीसी ने जनता से किये वादे पर कोई कार्यवाही नहीं करके अपना इरादा जता दिया है। यही कारण है कि, आज हम सभी को सडक़ों पर उतरकर जन आक्रोश पदयात्रा निकालनी पड़ रही है। यदि आक्रोश इसी तरह बढ़ता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब क्षेत्र की जनता अपने अधिकार के लिए बड़ा संघर्ष करने को विवश होगी।

पूर्व महापौर किरण देव ने कहा कि,एनएमडीसी का सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल बनाने का वादा कछुआ चाल से भी बदत्तर है। जिस वजह से आज भी भू-प्रभावितों एवं क्षेत्र की जनता को दूसरे राज्यों के अस्पतालों पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है। अस्पताल के लिए एनएमडीसी ने जमीन मांगी और बस्तरवासियों ने दे भी दी, लेकिन उसे बनाने का काम कागजों तक ही सीमित है।भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी ने कहा कि, जब एनएमडीसी स्टील प्लांट की आधारशिला रखी गई थी तो कुछ वर्षों में ही सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का काम भी पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन एनएमडीसी ने क्षेत्र की जनता के साथ छल-कपट की नीति अपनाते हुए 14 वर्षों से अस्पताल का काम अधर में लटका के रखा हुआ है। जिसका खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। मौजूदा समय में बस्तर की स्वास्थ्य व्यवस्था में सबसे बड़ी कमी यहाँ गंभीर ईलाज के लिए विशेषज्ञों की कमी और जरुरी उपकरण न होने के कारण यहाँ के मरीजों को सही इलाज के लिए मजबूरी में विशाखापट्नम, हैदराबाद और बैंगलोर, मुम्बई तक का सफर तय करना पड़ता है। यह जन आक्रोश पदयात्रा इस बात का प्रमाण है कि, एनएमडीसी की वादा खिलाफी से स्थानीय लोगों का धैर्य और उम्मीद टूटने लगी है। इसलिए जनहित में एनएमडीसी जल्द से जल्द अपना वादा निभाये।

नगरनार मंडल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास व नानगुर मंडल अध्यक्ष सतीश सेठिया ने संयुक्त रुप से संबोधित कर उपस्थित कार्यकर्ताओं व आमजन से कहा कि, एनएमडीसी ने यदि अब तक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने का वादा पूरा कर लिया होता तो आज यहां की गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर मध्यम वर्ग के लोग जो गंभीर असाध्य रोगों से पीडि़त हैं उन्हें जिंदगी की दौड़ के लिए दूसरे राज्यों के अस्पतालों रुख नहीं करना पड़ता। 

पदयात्रा के पश्चात नगरनार स्टील प्लांट पहुँचकर एनएमडीसी के अधिकारियों को पूर्व विधायक बाफना, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुधीर पाण्डेय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, नगरनार मंडल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास एवं नानगुर मंडल अध्यक्ष सतीश सेठिया, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहित कश्यप, नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष श्रीश मिश्रा, कीर्ति पाढ़ी, अमित कपूर ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपकर कहा कि, हमने अपने अधिकारों को लेकर आज एनएमडीसी को कुम्भकर्णीय नींद से जगाने के लिए यह जन आक्रोश पदयात्रा की है। अब एनएमडीसी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल की स्थापना की स्वीकृति प्रदान कर क्षेत्र की जनता से किया हुआ वादा निभाये, ताकि लोगों का विश्वास एनएमडीसी पर बना रहे।

इस पदयात्रा के दौरान पूर्व विधायक डॉ. सुभाऊ राम कश्यप, बैदूराम कश्यप, पूर्व विधायक राजाराम तोड़ेम, पूर्व महापौर किरण देव, पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, सुधीर पाण्डेय, योगेंद्र पांडेय, श्रीधर ओझा, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पांडेय, रजनीश पानीग्राही, बाबूल नाग, नरसिंह राव, नगरनार मंडल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास, नानगुर मंडल अध्यक्ष सतीश सेठिया, दरभा मंडल अध्यक्ष फूलसिंह सेठिया, दीप्ति पांडेय, संजय पांडेय, सुरेश गुप्ता, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, लक्ष्मी कश्यप, फुलेश्वरी कराई, राजेन्द्र बाजपेई, नरेश कुशवाहा, महेश कश्यप, पदलाम नाग, अर्जुन सेठिया, राधेश्याम पन्द्रे, श्रवण ठाकुर, श्याम चौधरी, रघु सेठिया, आसमन नाग, फूलसिंह नायर, मेहतर नाग, विकास सिकदार, तुलसीराम देवांगन, दयाराम बघेल, भगत राम सेठिया, गणेश नागवंशी, गणेश सेठिया, पीलूराम भारती, महेंद्र सेठिया, जुगल सेठिया, बलिराम नाग, भोला नाग, मुरहा नाग, धनुर्जय देवांगन, बुरान्दू दास चालकी, बूटीराम सिंह, सोनधर बघेल, विजय नाग, कल्याण सिंह ठाकुर, नंदो, बलराम, सूरज नाग, सत्यनारायण ठाकुर, सुकलधर नाग, रोहित कश्यप, श्रीश मिश्रा, रोहित खत्री, आनंद झा, अमित कपूर, कीर्ति पाढ़ी,  आलेखराज तिवारी, अनिमेष सिंह चौहान, नीलांबर सेठिया, सोनसाय कश्यप, ऋषि सेठिया, अमल बैस, राजू पोयाम, रैदु नाग, डमरू भारती, राम प्रसाद बघेल, प्रेमनाथ, पप्पू ठाकुर, चुम्मन लाल सेठिया, अमर गुप्ता, मनोहर सेठिया, प्रहलाद निषाद, संतोष पुजारी, आशुतोष पाल, आलोक अवस्थी, मनोहर दत्त तिवारी, अश्विनी सरडे, संतोष त्रिपाठी, रूपेश जैन, गीता मिश्रा, महेश्वरी ठाकुर, गुरमीत कौर, आशु आचार्य, नीलांबर, राजेश शर्मा, चंदन बघेल, प्रकाश लोढ़ा, मोहन निषाद, समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news