बालोद

गैस एजेंसी में चोरी का खुलासा, चाचा-भतीजा गिरफ्तार
28-Dec-2022 2:39 PM
गैस एजेंसी में चोरी का खुलासा, चाचा-भतीजा गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 28 दिसंबर।
एचपी गैस एजेंसी ग्राम बिरेतरा चोरी का खुलासा।  गैस एजेंसी के पास पड़ोस में रहने वाले चाचा व नाबालिग भतीजे ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था साथ ही चोरी करने के बाद गैस एजेंसी में लगे सीसी कैमरा के डीवीआर को भी छिपा दिया था। पुलिस  को विशेष टीम गठित कर आरोपियों को पकडऩे में सफलता मिली।

पुलिस के अनुसार, प्रार्थी अजय कुमार देशमुख (38) साकिन बिरेतरा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 नवंबर को शाम 6 से 7.13 बजे के मध्य ग्राम बिरेतरा इनके एचपी गैस एजेंसी दुकान में 2 लाख 11 हजार 250 रूपये नगद व 20 दिसंबर शाम 6 बजे से 21 दिसंबर की रात 9 बजे के मध्य ग्राम बिरेतरा इनके एचपी गैस एजेंसी दुकान से सीसीटीवी का डीवीआर कीमत 5150 रूपये व 3 हजार नगदी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी, जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। 

विवेचना दौरान सायबर सेल बालोद से तकनिकी सहायता प्राप्त कर संदेही मोबाइल धारको का सीडीआर व कैफ प्राप्त कर संदेही किलेश्वर निषाद (33) व नाबालिग बालक निवासी बिरेतरा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद से पूछताछ की गई। 

पूछताछ के दौरान एचपी गैस गोदाम में नगदी रकम व सीसीटीव्ही कैमरा के डीवीआर को चोरी करना स्वीकार करने व चोरी के पैसे से गाड़ी का किस्त पटाकर, मछली जाल, मोबाइल फोन व चार्जर खरीदना एवं खाने पीने में खर्च कर बचत रकम 28 हजार व नाबालिग से 830 रूपये जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। 9999999

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news