बस्तर

आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के प्रयासों का प्रतिफल आज गांव-गांव में दिख रहा है - दीपक बैज
28-Dec-2022 9:37 PM
आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के प्रयासों का प्रतिफल आज गांव-गांव में दिख रहा है - दीपक बैज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 28 दिसम्बर। सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने ग्राम पंचायत दरभा के बीरापारा में कोटगुडिन माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया।

सांसद बस्तर दीपक बैज ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रयासों का फल अब गांव गांव में दिखाई देंगे लगा है माता गुड़ी एवं देव गुड़ी हमारी आस्था का केंद्र है तथा इनके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है।

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की माता गुड़ी जीर्णोद्धार के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए बस्तर आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण एवं जिला खनिज न्यास निधि से राशि प्रदान की जा रही है मेरे जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में 125 से अधिक माता गुड़ी एवं देव गुडिय़ों के जीर्णोद्धार के लिए राशि प्रदान की गई है ग्रामीण क्षेत्र के माता गुडिय़ों के अलावा शहरी क्षेत्र के गुडिय़ों के लिए भी राशि प्रदान की गई है।

विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी आदिवासी संस्कृति में माता गुड़ी एवं देव गुडिय़ों का विरोध महत्व है हर सुख-दुख के कार्यों में माता गुड़ी में पूजा की जाती है आज हमारी सरकार में आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा की इस क्षेत्र में जहां माता गुड़ी एवं देव गुडिय़ों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है वहीं अबुझमाड क्षेत्र में घोटुलों का निर्माण किया जा रहा है।

इस अवसर पर सांसद बस्तर दीपक बैज के साथ विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलराम मौर्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष जानकी राव, उपाध्याय अनंत राम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम कश्यप, जनपद सदस्य तुलाराम कश्यप, सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग,ब्लाक अध्यक्ष तोकापाल सहदेव नाग,लेम्पस अध्यक्ष जयदेव नाग,तारा बेंजाम, रिखा कर्मा, मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, जिला महामंत्री हेमु उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, सांसद प्रतिनिधि अनुराग महतो, सरपंच सीवा राम,गोबरे ठाकुर, जनपद सदस्य मुन्ना राम, जयपाल चौहान,राजेश दास,मोहन कश्यप एवं दशरथ राम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news