दन्तेवाड़ा

13 सूत्रीय मांगों को ले जनता कांग्रेस मजूदर यूनियन ने दिया धरना
31-Dec-2022 9:19 PM
13 सूत्रीय मांगों को ले जनता कांग्रेस  मजूदर यूनियन ने दिया धरना

सीआईएसएफ चेकपोस्ट में एनएमडीसी के खिलाफ प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 31 दिसंबर। जनता कंाग्रेस मजदूर यूनियन छत्तीसगढ़ ने एनएमडीसी बचेली सीआईएसएफ चेकपोस्ट में शुक्रवार को 13 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया।  52 पंचायतों के आदिवासी ग्रामीण युवक-युवतियों को रोजगार एवं ठेका मजदूरों के अधिकारों को लेकर आवाज बुलंद की गई।

प्रदेश संगठन प्रभारी रामनाथ नेगी ने बताया कि मांगों में समान काम समान वेतन, प्रतिमाह 26 हाजरी वेतन दिया जाये, सिलिंग हटाकर बोनस का पैसा लेबरो के खातो में सीधा एनएमडीसी के द्वारा दिया जाये। उपहार में दिए जाने वाले गिफ्ट जैसे सोना मजदूरों को भी काम के आधार पर दिया जाये। मजदूर का पेमेंट केन्द्र सरकार द्वारा तय महंगाई के अधार पर बढ़ाकर दिया जाये। नाश्ता का पेमेंट प्रति लेबर को उनके खाते में दिया जाये। लेबर का ड्रेस कोड दिया जाये-प्रतिवर्ष 5 सेट, सेफटी जूता, हेलमेट एवं गलब्स। गंभीर बीमारी होने पर इनका इलाज एनएमडीसी द्वारा बड़े अस्पताल में किया जाये। पेंशन योजना लागू करें ताकि लेबर 60 वर्ष के बाद प्रतिमाह पेंशन प्राप्त कर अपना जीवनयापन कर सके। हाउस रेंट एवं पेट्रोल खर्च दिया जाये एवं अन्य मांगें शामिल हंै।  प्रदर्शन के दौरान एनएमडीसी कर्मचारियों को कार्यस्थल पर जाने से रोका गया, जिससे लौह अयस्क का उत्पादन प्रभावित हुआ।

इधर, एसडीएम ने बिना अनुमति धरना देने की पुनरावृत्ति करने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी है। जनता कांग्रेस मजदूर संगठन द्वारा अनुविभागीय कार्यालय को शुक्रवार के धरना संबंधी सूचना पत्र दिया गया था, पर एसडीएम ने चक्काजाम की अनुमति नहीं दी थी। एसडीएम आनंदराम नेताम ने दुबारा बिना अनुमति के चक्काजाम प्रदर्शन करने पर वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है।

डीएसपी कृष्णकुमार चंद्राकर, बचेली थाना नगर निरीक्षक गोविंद यादव, भांसी थाना प्रभारी जयसिंह खुटे, उपनिरीक्षक शशिकंात टंडन अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news