बालोद

सडक़ निर्माण से परेशानी, कारोबारियों और ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन
02-Jan-2023 2:22 PM
सडक़ निर्माण से परेशानी, कारोबारियों और ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 2 जनवरी।
नेशनल हाईवे सडक़ 930 के निर्माण कार्य से हो रही तमाम परेशानियों को लेकर ग्राम कुसुमकसा के व्यापारियों व ग्रामीणों ने 31 दिसंबर को धरना प्रदर्शन किया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।

आयोजित धरना प्रदर्शन में नेशनल हाईवे सडक निर्माण की टीम, एसडीओ टीकम ठाकुर व तहसीलदार भूपेन्द्र देवांगन धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे, जहां प्रदर्शन कारियों ने होने वाली समस्याओं से अवगत करवाया।

जिस पर उपस्थित अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि सडक़ की ऊंचाई को एक मीटर से घटाकर आधा मीटर करने की बात कही। कुल 20 मीटर के संपूर्ण सडक़ के निर्माण एवं एप्रोच रोड को नेशनल हाईवे सडक की ऊंचाई के हिसाब से समतलीकरण करने का भी आश्वासन दिया गया।

वहीं आगामी 3 जनवरी तक सडक़ के दोनों ओर मार्किंग करने की बात अधिकारियों द्वारा कही गई। जिसके पश्चात धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया। 

इस दौरान ग्राम कुसुमकसा के सरपंच शिवराम शिंद्रामे, व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रकाशचंद कुचेरिया, जनपद सदस्य संजय बैस, देवेंद्र माहला, अनिल सुधार, नितीन जैन, कृपाराम सिन्हा, रामरती डडसेना, देवराज जैन, किशोर सेन, दिनेश जैन, कमलेश्वर सिन्हा, कंवरलाल जैन, महेश सिन्हा, मनीष जेठवानी, डां भूपेंद्र मिश्रा, डॉ.चतुर्वेदी, साजिद खान, आरिफ बेग, डॉ.राही, शमीम खान, मोतीलाल जैन, विजय जेठवानी, विककी कोचरिया, राजू सिन्हा, सेवक जेठवानी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news