बालोद

एसपी ने गुम मोबाइल लौटाकर दिया नए वर्ष का तोहफा
02-Jan-2023 3:10 PM
एसपी ने गुम मोबाइल लौटाकर दिया नए वर्ष का तोहफा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 2 जनवरी।
साइबर जागरूकता अभियान में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 105 नग गुम मोबाईल हैण्डसेट सायबर सेल टीम द्वारा दीगर राज्य एवं दिगर जिलों से रिकवर किया गया।
पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा पुलिस कार्यालय बालोद में 105 गुम मोबाईल हैण्डसेट जिनकी कीमत लगभग 15.75 हजार होगी, उनके वास्तविक मालिक को सुपुर्द किया गया।

पुलिस ने अनुसार, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिला बालोद में गुम मोबाइल के संबध में पुलिस कार्यालय सायबर सेल ,थाना/चौकी से आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें कार्रवाई करते हुए सायबर सेल टीम बालोद द्वारा गुम मोबाईल हैण्डसेट कम्पनी मोटो, सैमसंग, विवो, ओप्पो, रियलमी, इनफिनिक्स एन्ड्रायड मोबाईल फोन को टेऊस कर दीगर राज्य झारखण्ड, बिहार एवं अन्य जिलों रायपुर ,कांकेर , दुर्ग ,राजनांदगांव, कबीरधाम, धमतरी, खैरागढ़ छुईखदान गड़ई से उसे रिकवर किया गया, जिसमें 105 नग मोबाईल हैण्डसेट सोमवार को पुलिस कार्यालय सिवनी बालोद में सभी 105 आवेदकों को उनका गुम मोबाईल सेट प्रदाय किया गया। पूर्व में भी पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा 509 नग गुम मोबाईल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिक को सुपुर्द किया जा चुका है।

गुम मोबाईल कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ.जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा सभी मोबाईल प्राप्तकर्ताओं को बधाई के साथ ही साइबर ठगी के विभिन्न तरीकों को विस्तार पूर्वक बताते हुए। ठगी से बचने के गुर सुझायें। ठगी के बाद रिपोर्ट का समय अहम होता है आर्थिक ठगी के नुकसान से बचने के लिए पुलिस द्वारा सोषल मिडिया के माध्यम से चलाये जा रहे साइबर कवच अभियान से  जुडक़र सतर्क रहने का सुझाव दिया गया। और बालोद पुलिस के बेवसाइट से जुड़ कर साइबर क्राईम जागरूकता अभियान में शामिल होकर स्वयं एंव दूसरों को भी साइबर ठगी व अपराध से बचने जागरूक करने अपील की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news