राजनांदगांव

कांग्रेस सरकार ने हर बाशिंदे के लिए उन्नति का सपना संजोया, इसे पूरा भी कर रहे -छन्नी
03-Jan-2023 3:19 PM
कांग्रेस सरकार ने हर बाशिंदे के लिए उन्नति का सपना संजोया, इसे पूरा भी कर रहे -छन्नी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जनवरी।
खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने लोकार्पण, भूमिपूजन और गोबर खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया। वहीं रामायण सम्मेलन व प्रतियोगिता में पहुंचकर भगवान की पुण्य गाथा का श्रवण किया। उन्होंने कहा कि मंगलमय कार्यस्र5मों में आप सभी के साथ शामिल होने का जो सौभाग्य मुझे प्राप्त हो रहा है, वह अनुकरणीय है।

नव वर्ष के पहले दिन विधायक छन्नी साहू ग्राम पंचायत गोलवाही के आश्रित ग्राम साल्हेटोला में दो दिवसीय रामायण सम्मेलन व ग्राम मेटेपार एवं मासूल में दो दिवसीय रामायण प्रतियोगिता के आयोजन में शामिल होने पहुंची। इन स्थानों पर विधायक का ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया गया।

कथाश्रवण के बाद विधायक छन्नी चंदू साहू ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों में हर परिवार की सहभागिता आवश्यक है। मानवीयता और आस्था सहित जीवन की महत्वपूर्ण सीख यहां मिलती है, जिसे आत्मसात कर हम एक सभ्य, सुशिक्षित और सबल समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने आयोजकों और प्रतिभागी समितियों को प्रोत्साहित करते प्रशंसा की। विधायक श्रीमती साहू ने ग्राम मुंजालपाथरी में गौठान का भूमिपूजन तथा कला मंच का भूमिपूजन किया। उन्होंने गोबर खरीदी का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बीते 4 वर्षों के अपने कार्यकाल में चुनौतियों पर पार पाते प्रदेश के हर बाशिंदे के लिए उन्नति का सपना संजोया। इसे लेकर योजनाएं बनाईं और उसे सफलता से क्रियान्वित कर सभी को इसका लाभ दिलाया है। विधायक ने ग्राम पंचायत चांदो व आश्रित ग्राम बंशीबंजारी में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

उन्होंने नवनिर्मित भवन को ग्रामीणों की सुविधा के लिहाज से महत्वपूर्ण बताया। विधायक श्रीमती साहू ग्राम चांदो में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में भी शामिल हुईं। उन्होंने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियां दैनिक जीवन और स्वस्थ समाज के लिए महत्वपूर्ण हैं।

उन्होंने ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने की बात कही।
इन कार्यक्रमों के दौरान  क्रांति भंडारी,  ओमप्रकाश पडौती, प्रकाश शर्मा, भीखम देवांगन, देव पन्द्रों, गिरधारी साहू, कामताप्रसाद साहू, अगनु साहू, नरेंद्र साहू, चंद्रभान साहू, महेंद्र साहू, जगदीश बघेल,  राजू सिंह राजपूत, सूरज साहू, कमलेश साहू, होरीलाल साहू, रघुनाथ साहू, महेंद्र साहू, जगदीश बघेल, नरगोतिन भुआर्य समेत अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news