बालोद

बढ़ती ठंड से बचने नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों का 7 तक छुट्टी
05-Jan-2023 2:31 PM
बढ़ती ठंड से बचने नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों का 7 तक छुट्टी

बालोद, 5 जनवरी। कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देश पर जिले में बढ़ती ठंड के प्रतिकूल प्रभाव से बचने हेतु नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के बच्चों के लिए स्कूलों में 5 जनवरी से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी शासकीय,अशासकीय प्राथमिक और पूर्वमाध्यमिक शाला के प्रधानपाठक व प्राचार्य को पत्र जारी कर कहा है कि जिले में बढ़ती हुई ठंड एवं शीतलहर के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर पडऩे वाले प्रतिकूल प्रभाव

को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय-नर्सरी, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक (कक्षा नर्सरी से आठवीं तक) में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं हेतु 5 जनवरी से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। 
उन्होंने बताया कि अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए है।
 

शिक्षक तथा अन्य कर्मचारी निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रह कर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। हाईस्कूल एवं हायरसेकेंडरी विद्यालय पूर्ववत संचालित रहेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news