बालोद

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
05-Jan-2023 2:50 PM
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 5 जनवरी।
छह सूत्रीय मांगों को लेकर जुझारू आँगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका कल्याण संघ द्वारा परियोजना अधिकारी उषा मंडावी को ज्ञापन सौंपा गया।

आँगनबाड़ी कार्यकर्ता सिम्पा लाउत्रे व पूर्णिमा उके ने बताया कि यदि उक्त मांगों को 22 जनवरी तक पूरा नहीं की जाती है तो संयुक्त मंच के प्रान्तीय आह्वान पर  बाध्य होकर निम्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 
7 जनवरी से 22 जनवरी 2023 तक कत्र्तव्य अवधी में काली पट्टी और बैच लगाकर विरोध प्रदर्शन करना। 

9 को प्रत्येक जिला मुख्यालय में कलेक्टर कार्यालय के समक्ष प्रभावी नारेबाजी, रैली, प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम मांगों के संबंध में ज्ञापन और आगामी धरना प्रदर्शन की सूचना कलेक्टर  के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा।  23 से 27 जनवरी तक इस परियोजना के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता और सहायिकाएँ सामूहिक अवकाश लेकर पांच दिन का  रायपुर राजधानी मुख्यालय में प्रान्तीय महापड़ाव किया जाएगा। इसके बाद भी मांग पूरा नहीं होने पर 28 जनवरी से इसको अनिश्चितकालीन हड़ताल  में निरन्तरता करते हुये जिलो मे विस्तार किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौपें जानें के दौरान रेखा साहू, मालती सावलकर, हेमीन रजक, सोसमा सायमन, करुना नांदेश्वर, शशिकला, दुर्गा ताम्रकार, सुनीता यादव, प्रमिला ठाकुर, दीप्ती लता, निरू रावटे, मनीषा, इंद्रा, सरिता व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news