बालोद

भाजपा नेता की दबंगई, दोस्त के साथ जिला अस्पताल में लहराया फरसा
07-Jan-2023 2:34 PM
भाजपा नेता की दबंगई, दोस्त के साथ जिला अस्पताल में लहराया फरसा

 डॉक्टर पत्नी से मिलने पहुंचा था 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद,  7 जनवरी
। जिले के दल्ली राजहरा के भाजपा नेता चंद्रकांत चोपड़े की दबंगई ने पूरे बालोद जिले को हिला कर रख दिया शराब के नशे में वह अपनी डेंटिस्ट पत्नी से आधी रात 12 बजे जिला चिकित्सालय बालोद में मिलने आया था शराब के नशे में धुत होने के कारण गार्ड ने उन्हें कुछ नहीं बताया जिसके बाद उसका मित्र विकास खरे धारदार फरसा निकालने लगा जिसके बाद पूरे अस्पताल में हडक़ंप मच गया पुलिस द्वारा अब भाजपा नेता एवं उसके मित्र विकास खरे को गिरफ्तार कर लिया है।
 

लहराने लगा फरसा
बालोद थाना प्रभारी उपनिरीक्षक खगेंद्र पठारे ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों शराब के नशे में धुत थे और चंद्रकांत चोपड़े की पत्नी डेंटिस्ट के रूप में जिला चिकित्सालय में पदस्थ है उससे वह शराब के नशे में मिलने आया था सबसे पहले उसके मित्र ने फंसा निकाला और पूरे अस्पताल में हाहाकार मच गया जिसके बाद रात लगभग 12 बजे उनके पास फोन आया तो उन्होंने तुरंत पेट्रोलिंग पार्टी को रवाना किया और फरसा लहराने वाले विकास खरे को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
 

फरार हो गया था भाजपा नेता
उप निरीक्षक खगेंद्र पठारे ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जब विकास खरे गिरफ्तार हुआ तो उससे पहले ही चंद्रकांत चोपड़े अपने कार से उस जगह से फरार हो गया था, जहां पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा उसका लगातार पीछा किया गया और बालोद दुर्ग मुख्य मार्ग पर गुंडरदेही और अंडा के बीच उसे गिरफ्तार किया गया है दोनों आरोपियों के पास से एक तलवार एक लोहे की रॉड और एक फसा जप्त किया गया है इसके साथ ही 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
 

अनुसूचित जाति मोर्चा का अध्यक्ष है चोपड़े
जिस चंद्रकांत चोपड़े की दबंगई ने पुलिस को परेशान कर दिया उसके बाद पुलिस को वह अपने पीछे भगाता रहा वह चंद्रकांत चोपड़े भारतीय जनता पार्टी दल्ली राजहरा  मंडल के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष है। इस घटना के बाद से तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं कि आखिर राजनीतिक दल से जुड़े लोगों को इस तरह के हथियारों की क्यों आवश्यकता पड़ती है अभी तक संगठन की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान इस घटना को लेकर नहीं आए हैं हो सकता है कि उसके ऊपर आने वाले समय में संगठन द्वारा कार्रवाई की जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news