बस्तर

लखमा ने पोटाकेबिन बालक छात्रावास भवन, देवगुड़ी सहित कई निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण
08-Jan-2023 8:53 PM
लखमा ने पोटाकेबिन बालक छात्रावास भवन, देवगुड़ी सहित कई निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर , 8 जनवरी।
सुकमा जिला प्रवास के दौरान रविवार को प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने केरलापाल क्षेत्रवासियों को करोड़ों की सौगातें दीं। 

केरलापाल में विभिन्न कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री श्री लखमा ने 4 करोड़ से अधिक राशि की निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया, इसके साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन एवं घोषणाएं भी की। इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष बोड्डू राजा सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

मंत्री श्री लखमा ने 4 करोड़ से अधिक राशि के निर्माण कार्यों के लोकार्पण किया। इसके अंतर्गत 100 सीटर पोटा केबिन बालक छात्रावास भवन केरलापाल, प्रीफैबरीकेटेड शासकीय पोटा केबिन हाई स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगरे गुड़ा, देवगुड़ी, पीडीएस भवन, सामुदायिक भवन, आरसीसी पुलिया निर्माण, सीसी सडक़ नागल गुण्डा, ओपन प्लेटफॉर्म मंडी, पीडीएस भवन, सीसी सडक़ सहित विभिन्न निर्माण कार्यों के लोकार्पण किया। 1.32 करोड़ की लागत से निर्मित 100 सीटर पोटा केबिन बालक छात्रावास भवन केरलापाल, लगभग 90 लाख की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगरे गुड़ा, 62.81 लाख की लागत से निर्मित प्रीफैबरीकेटेड शासकीय पोटा केबिन हाई स्कूल केरलापल, सामुदायिक भवन जो कि 25 लाख की लागत से निर्माण किया गया है, आदि निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। 

उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर केरलापाल क्षेत्र वासियों को बधाई दी। श्री कवासी लखमा ने सभी धर्मों की सम्मान करने की अपील की। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार की धान खरीदी के लिए तारीफ की।

4 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित 18 निर्माण कार्यों का लोकार्पण
उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने ग्राम पंचायत केरलापाल में लगभग 4 करोड़ से निर्मित 18 निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। जिसमें आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य पुजारीपारा सोनाकुकानार, सीसी सडक़ नागलगुण्डा, पुलिया निर्माण कार्य फुलबग्ड़ी, स्वास्थ्य केंद्र बगेडगड़ा(गोगुण्डा), सीसी सडक़ नागलगुण्डा पोरदेम, शासकीय पोटाकेबिन, आश्रम भवन केरलापाल, ओपन प्लेटफॉर्म मंडी, पुलिया पोंत्राभेज्जी, सीसी सडक़ केरलापाल, यात्री प्रतीक्षालय गिरदालपारा केरलापाल, पुलिया निर्माण नीलाबरम डब्बारस, पुलिया निर्माण बुडदी दुसापारा, समुदायिक भवन केरलापाल ,उचित मूल्य की दुकान केरलापाल, पुलिया निर्माण कार्य चिकपाल शामिल हंै।

इस दौरान उन्होंने शीतला माता मंदिर निर्माण, कांपलेक्स भवन केरलापाल और सीसी रोड की घोषणा भी की। श्री लखमा ने शीतला माता मंदिर मोटगुड़ा केरलापाल मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। साथ ही वहां उपस्थित लोगों से चर्चा की।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नवदम्पतियों को दिया आशीर्वाद
आज उद्योग मंत्री कवासी लखमा जिले के प्रवास पर थे। इस दौरान वे मिनी स्टेडियम सुकमा में सीआरपीएफ 02 बटालियन द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री कवासी ने नवदम्पतियों को आशीर्वाद के साथ उनके नव जीवन की शुरूआत के लिए शुभकामनाएं दी। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 12 जोड़ों की शादी कराई गई। इस अवसर पर कलेक्टर हरिस. एस , जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरिस कवासी सहित अन्यजनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news