बालोद

ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिसे कबीर के दोहे याद न हो-भूपेश
09-Jan-2023 2:48 PM
ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिसे कबीर के दोहे याद न हो-भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 9 जनवरी।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को बालोद जिले के ग्राम भालूकोन्हा पहुंचे जहां पर मुख्यमंत्री बघेल ने कबीर सत्संग मेला स्थल भलूकोन्हा  वृक्षारोपण किया।  इस अवसर पर सीएम ने  चन्दन के पौधे का रोपण किया।
इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिय़ा, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने भी वृक्षारोपण किया, जिसके बाद उन्होंने कार्यक्रम स्थल में महात्मा कबीर साहेब की तैल चित्र की पूजा अर्चना की कबीर सत्संग मेले के आयोजकों द्वारा उनका स्वागत किया जा रहा है।

ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिसे कबीर के दोहे याद न हो
सीएम बघेल ने कहा कि ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं मिलेगा जिसको कबीर साहिब जी का एक भी दोहा याद ना हो। कबीर जी 650 वर्ष पूर्व इस धरती पर आए थे, उन्होंने जो कुरीति देखी जो बुराई देखी उसके खिलाफ लगातार लड़ते रहे समाज में जो विभिन्नता थी जो विषमता थी। इन सब विषयों पर उनका काम शुरू हुआ और वे सफल भी हुए कबीर जी ने सही मायनों में समाज की जो बुराइयां थी, उन्हें कठोरता से खंडन किया। समाज में यदि एकता भाईचारा खत्म हो जाएगा तो केवल यहां पर कटुता ही रह जाएगा।
आयोजन को महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा स्थानीय विधायक कुंवर सिंह निषाद, विधायक संगीता सिन्हा ने भी संबोधित किया। आयोजन में संत गुरुभूषण साहेब, आचार्य मंगल साहेब सहित स्थानीय नेता जनप्रतिनिधि कबीर पंथ के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

मोहन्दीपाठ बाबा के दर्शन कर बोले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कबीर सत्संग महोत्सव के बाद मोहन्दीपाठ बाबा के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने दर्शन उपरांत कहा कि यहां के लोगों ने मन्नत मांगी थी कि पूरे प्रदेश में मोहन्दीपाठ बाबा के आशीर्वाद से 65 सीटें लेकर आएंगे परंतु हम 65 से अधिक सीट लेकर आए हैं, तो आज हम मन्नत के अनुरूप पुन: यहां पर दर्शन करने पहुंचे हुए हैं। उन्होंने कहा यहां घोड़ा भी भेंट किया गया और मूर्ति का अनावरण भी हुआ है।

मैं आया सडक़ मार्ग से, रमन सिंह को दिया हेलीकॉप्टर
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यहां पर शनिवार को मैं राजिम में था और मेरे पास फोन आया था कि पूर्व मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर चाहिए तो मैंने सडक़ मार्ग का रास्ता अपनाया और अपना हेलीकॉप्टर रमन सिंह को दे दिया उनको केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम में कोरबा जाना था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news