बालोद

हर क्षेत्र में अगुवा है दिल्लीवार कुर्मी समाज- अनिला
09-Jan-2023 3:38 PM
हर क्षेत्र में अगुवा है दिल्लीवार कुर्मी समाज- अनिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 9 जनवरी। 
दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज नगर इकाई बालोद का 11 वार्षिक सम्मेलन रविवार को कुर्मी भवन सिविल लाइन बालोद में किया गया।
आयोजन में मुख्य अतिथि महिला बाल विकास समाज कल्याण मंत्री अनिला भेडिय़ा थी। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि विधायक संजारी बालोद संगीता सिन्हा, अध्यक्ष दिल्लीवार कूर्मि समाज छत्तीसगढ़ डॉ. राजेंद्र हरमुख, समाज सेविका शांति देवी बेलचंदन थे।

आयोजन की अध्यक्षता अध्यक्ष दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज नगर इकाई बालोद वाय के देशमुख ने की। विशिष्ट अतिथि चंद्रिका देशमुख, भोलाराम देशमुख, गोवर्धन देशमुख, केशव बंटी हरमुख, अशोक कुमार देशमुख, प्रीती देशमुख, योगेश्वर देशमुख, यशवंत दिल्लीवार, मिलाप देशमुख, पवन दिल्लीवार, अनिल यादव, विधायक प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा, मंजू देशमुख अंगेश्वर देशमुख थे।

मंत्री अनिला भेडिय़ा ने कहा कि कुर्मी समाज बालोद से उनका बचपन का संबंध रहा है। यह समाज अन्य समाजों के लिए अगुआ के समान है। राजनीतिक, शिक्षा, व्यापारिक, सामाजिक सभी दृष्टिकोण से समाज आगे है। खास तौर पर समाज छत्तीसगढ़ की संस्कृति को भी आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि आज संयुक्त परिवार की अवधारणा को अपराना जरूरी है। वही सामाजिक बुराइयों को त्याग कर हमें आगे बढऩा है।
विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि कुर्मी समाज सुशिक्षित और संस्कृतिवान समाज है। इस समाज से हमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सीखने और देखने को मिलती है।

उन्होंने समाज विकास के लिए जो भी सहयोग हो करने का वचनबद्ध दिया।
समाज के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र हरमुख ने कहा कि कोरोना काल के बाद इस विशाल आयोजन से समाज के लोगों को एक प्रेरणा मिली है। बालोद में दिल्लीवार कुर्मी समाज का एक विस्तृत भवन है इसका और विस्तार किया जाना चाहिए। इसके लिए जो भी प्रयास हो हम सबको मिलकर करना है। उन्होंने कहा कि व्यवसाय को सम्मानजनक दृष्टिकोण से देखने की जरूरत है। हमें इस क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आगे बढ़ाना होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि समाज में बहुत सी कुरीतियों को त्याग दिया है अब खर्चीली शादियां पर रोक लगनी चाहिए।

दान दाता शांति देवी बेलचंदन ने समाज के विकास की शुभकामनाएं देते हुए समाज को 50 हजार रुपए का सहयोग राशि दिया। इनके अलावा यशवंत हरदेल द्वारा भी 21 हजार रुपए का दान समाज को दिया गया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रिका देशमुख ने भी समाज को संगठित होकर आगे बढऩे का आह्वान किया।

नवनिर्मित किचन शेड का लोकार्पण
सम्मेलन में समाज भवन परिसर में बने नवनिर्मित किचन शेड को समाज को समर्पित किया गया। इसका निर्माण समाज की शांतिदेवी बेलचंदन द्वारा दी गई राशि से हुआ है। समाज द्वारा इसमें और राशि मिलाकर इसे बड़े आकार में सर्व सुविधा युक्त बनाया गया है। पूजा अर्चना के समय शांति बेलचंदन के अलावा उनके परिवार के सभी लोग मौजूद रहे। फीता कटकर व पूजा अर्चना कर इसका लोकार्पण किया गया।

कुर्सी दौड़ में महिला एवं पुरुषों ने दिखाई प्रतिभा
आयोजन के तहत महिलाओं व पुरुषों के लिए कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया था। इसमें समाज की महिलाओं एवं पुरुषों ने अपनी भागीदारी दी। महिला कुर्सी दौड़ में भारती देशमुख, पुरुष कुर्सी दौड़ में खिलावन देशमुख, रंगोली में रुपाली व जलेबी दौड़ में निखिल ने स्थान बनाया।

समाज की प्रतिभाओं का भी किया गया सम्मान आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से जनक जननी सम्मान प्रदान किया गया। इसके तहत प्रायोजक रोमन लाल सुकतेल द्वारा नीट में स्थान बनाने वाली पलक देशमुख, पिता धनाराम देशमुख, मोनिका देशमुख पिता वसंत देशमुख, रागिनी देशमुख पिता निर्मल कुमार के अलावा सीजीपीएससी में स्थान बनाने वाले नमन देशमुख पिता नंद कुमार देशमुख व नागेंद्र देशमुख पिता चिंताराम देशमुख का सम्मान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news