बस्तर

रमल नेताम बने सरपंच कड़ी सुरक्षा के बीच उपचुनाव
10-Jan-2023 9:52 PM
रमल नेताम बने सरपंच  कड़ी सुरक्षा के बीच उपचुनाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुरी, 10 जनवरी।
ग्राम पंचायत बांसकोट में सरपंच पद के लिए उपचुनाव काफी गहमागहमी के माहौल में संपन्न हुआ। सरपंच पद के लिए गांव में गहमागहमी के माहौल को देखते हुए पुलिस ने प्रशासन द्वारा पुलिस बल तैनात कर कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव संपन्न कराया गया। 

यहां सरपंच पद के लिए दो ही प्रत्याशी मैदान पर थे, जिसमें पूर्व सरपंच शीतल नाग एवं युवा प्रत्याशी रमल नेताम के बीच सीधा मुकाबला हुआ। जहां शीतल नाग को 796 वोट मिले तथा रमल नेताम को एक 857 वोट मिले 37 वोट रिजेक्ट हुआ। रमल नेताम 61 वोट से विजयी हुए। शीतल नागपुर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी बताया गया था तथा कांग्रेस के दिग्गज उनके प्रचार में उतर गए थे। वहीं शीतल नाग की हार से कुछ कांग्रेसियों में ही जश्न का माहौल भी दिख रहा है। 

यह सीट पूर्व सरपंच डूडी राम मरकाम के निधन के पश्चात खाली हुआ था। जहां 6 माह के लिए वार्ड पंच को कार्यवाहक सरपंच नियुक्त किया गया था। तत्पश्चात चुनाव संपन्न हुआ। गांव में दोनों गुट के बीच गहमागहमी को देखते हुए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रही थी, जिसके चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया तथा यह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सका।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news