दन्तेवाड़ा
पोटाली में संवाद शिविर
14-Jan-2023 2:52 PM

दंतेवाड़ा 14 जनवरी। दंतेवाड़ा के अतिसंवेदनशील अरनपुर थाना अंतर्गत पोटाली सीएएफ कैम्प में पुलिस द्वारा संवाद और समाधान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीणों के साथ चिंतन किया गया।
उल्लेखनीय है कि अपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने और जनता से बेहतर तालमेल हेतु संवाद शिविर लगाया गया। इस दौरान क्षेत्र की परिस्थितियों पर चिंतन किया गया। पुलिस द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच और दवा वितरण किया गया। पुलिस ने ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के अपराधों के अपराधों की जानकारी दी।जिनमें साइबर अपराध, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया से जुड़े अपराध, कानून व्यवस्था संबंधी अपराध और यातायात के नियमों की जानकारी प्रमुख है। शासकीय योजनाओं से भी अवगत कराया गया। जिससे ग्रामीण स्वास्थ्य योजना का लाभ उठा सकें।