बलौदा बाजार

सोना चांदी चमकाने के बहाने ठगी अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
22-Jan-2023 3:10 PM
सोना चांदी चमकाने के बहाने ठगी अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 22 जनवरी।
बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा सोना चांदी चमकाने के बहाने, सोने-चांदी के जेवरात ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया।
पुलिस ने अंतरराज्यीय बिहार राज्य के संगठित गिरोह के 7 सदस्यों को पकड़ा जिसमें एक अपचारी बालक भी है शामिल। आरोपियों में ठगी किए गए सोने चाँदी को बेईमानी से खपाने वाला भाटापारा निवासी भूपेन्द सोनी को भी गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से 3 सोने का चैन, 2 सोने का कंगन एवं 01.5 किलो चांदी बरामद किया गया, जिसकी कीमत 5 लाख आंकी गई। पुलिस ने 4 मोटर सायकल तथा सोना चांदी चमकाने का उपकरण व पाउडर जब्त किया गया। गिरोह द्वारा जिले के थाना सिटी कोतवाली एवं चौकी करहीं बाजार क्षेत्र अंतर्गत दिया गया था सिलसिलेवार घटना को अंजाम दिया गया। इसके साथ ही आरोपियों द्वारा जिला रायपुर के थाना खरोरा क्षेत्र, जिला महासमुंद में भी बनाया गया था लोगों को ठगी का शिकार। गिरोह द्वारा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश राज्य में भी घटना को अंजाम दिया गया।

आरोपियों में अजय मंडल (32), विजेन्द्र कुमार (35), भूपेन्द सोनी (59), गौरव कुमार शाह (26) अभिषेक कुमार दास (26) सभी निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना बरारी जिला कटिहार (बिहार), धनंजय शाह (45) निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना बरारी जिला कटिहार (बिहार) वर्तमान निवासी ग्राम देवरी हाईस्कूल के पास थाना भाटापारा ग्रामीण व एक अपचारी बालक शामिल है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news