राजनांदगांव

आयुर्वेद पद्धति से मरीजों का उपचार आयुर्वेद-योग के प्रति बढ़ा रूझान
22-Jan-2023 4:17 PM
आयुर्वेद पद्धति से मरीजों का उपचार आयुर्वेद-योग के प्रति बढ़ा रूझान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी।
जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत मरीजों का उपचार किया जा रहा है। व्यस्त दिनचर्या के कारण तनाव, अनिद्रा एवं विभिन्न व्याधियों के इलाज के लिए जनसामान्य का आयुर्वेद एवं योग के प्रति रूझान बढ़ा है।

जिले में आयुर्वेद विभाग द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप लगातार चिकित्सा सेवाएं दी जा रही हैं। जिले में आयुष पॉलीनिक, 1 आयुषविंग, 3 स्पेशिलाईज्ड थेरेपी सेंटर, 23 आयुर्वेद औषधालय एवं 2 होम्योपैथी औषधालय कुल 30 आयुष केन्द्र संचालित हैं। राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत जिला एवं विकासखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिविर का शुभारंभ एवं आयुष के महत्व को बताया जाता है।

शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं युनानी पद्धति से रोगियों का उपचार एवं औषधि वितरण किया जा रहा है। विगत 4 वर्षों में विकासखण्ड स्तरीय शिविर विकासखण्ड छुरिया में 14 हजार 117 मरीजों का उपचार किया जा चुका है। ओपीडी में 6 लाख 19 हजार 52 व्यक्तियों ने इलाज के लिये पंजीयन कराया है। सियान जतन क्लीनिक योजना माह अप्रैल 2022 से माह के प्रत्येक गुरुवार को किया जा रहा है जिसमें वृद्धजनों का नि:शुल्क उपचार पंचकर्म-प्रोसेस एवं औषधि वितरण किया जाता है। ओपीडी में 20 हजार 525 व्यक्तियों ने इलाज के लिए पंजीयन कराया है। 

राजनांदगांव जिले में कुल 6 आयुष केन्द्रों में आयुषदीप उपसमिति संचालित है। जिसमें आयुष केन्द्रों में औषधियों की पूर्ति करना, विभिन्न सुविधाओं जैसे फर्नीचर एवं अन्य कन्टीजेन्सी सामग्रियों की पूर्ति करना और नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आयुषदीप समिति के माध्यम से किया जाता है। 

मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना में आयुष केन्द्रों के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। जिसमें एलोपैथी एवं आयुष पद्धति से हाट बाजार में जनमानस का उपचार एवं औषधि वितरण किया जाता है। जिले में 16 आयुर्वेद औषधालय को आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर विकसित कर संचालन किया जा रहा है। जिसमें विशेष चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रतिदिन योग प्रशिक्षकों द्वारा ग्रामवासियों को योगाभ्यास कराया जाता है। चिकित्सकों द्वारा रोग का उपचार एवं नि:शुल्क औषधि वितरण किया जा है। जिसमें ओपीडी संख्या 3 लाख 40 हजार 808 रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news