रायपुर

रायपुर, 29 जनवरी। चैन स्नेचिंग (लूट) की पांच घटनाओं को अंजाम देने वाले 4 लूटेरे गिरफ्तार किए गए हैं। इन लोगों ने बीते सप्ताह भर में कोतवाली एवं खम्हारडीह क्षेत्र के अलग - अलग स्थानों में चैन स्नेचिंग (लूट) की। ये लोग अधिकतर महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे।
सभी लूटेरे अपनी स्वयं की पहचान छिपाने के उद्देश्य से चेहरा ढक़ने के साथ ही वाहन में नंबर प्लेट नहीं लगाते थे।
मिली बारई ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह धरम नगर पचपेड़ी नाका रायपुर में रहती है। वह 19 जनवरी को शाम 6:00 बजे अपनी नातिन के साथ प्रियदर्शनी नगर से पैदल अपने घर वापस आ रहीं थी।इसी दौरान वह टैगोर नगर सांई मंदिर के पास पहुंची थी तभी एक्टिवा सवार 02 अज्ञात युवक पीछे से आकर मिली बराई के गले से सोने की चेन को लूटा है और उसे को धक्का देकर फरार हो गये। गायत्री नगर निवासी अशोक कुमार मलानी की रिपोर्ट के अनुसार प्रार्थी की बहू महक मलानी प्रतिदिन सुबह मार्निंग वॉक पर जाती है जो जगन्नाथ मंदिर मार्ग पर कुछ दूरी तक जाती है। 23 जनवरी की सुबह भी महक प्रतिदिन की भांति मार्निंग वाक पर गई थी उसी समय जगन्नाथ मंदिर रोड पर बिना नंबर की एक्टीवा सवार 2 युवक जो अपना चेहरा ढंके हुए थे पीछे से आकर महक के गले से सोने की चैन को लूट कर फरार हो गये।