दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 31 जनवरी। एनएमडीसी डीएवी आईटीआई भांसी में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
स्पर्धा का शुभारम्भ संस्था के प्राचार्य कमलेश साहू ने फीता काटकर किया। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ सभी खेलों को खेलने का निर्देश दिया एवं सभी खिलाडिय़ों को टीम वर्क से खेलों में विजय प्राप्त करने का मंत्र दिया।
विभिन्न खेलों जैसे- रस्साकशी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, क्रिकेट, गोला फ़ेंक, कबड्डी, 100 मीटर दौड़, शतरंज और कैरम आदि में खिलाडिय़ों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और आईटीआई के स्टाफ के द्वारा इन खेलों के आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया गया। सभी खेलों का छात्रों एवं दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया।
शतरंज में विजेता - राहुल साईं (इलेक्ट्रीशियन) एवं उपविजेता -शंकर नाग (मैकेनिक डीजल), 100 मीटर दौड़ में विजेता -कमलेश (वेल्डर) एवं उपविजेता- राजू कवासी (मैकेनिक डीजल), गोला फ़ेंक में विजेता - अनुज (मैकेनिक मोटर व्हीकल) एवं उपविजेता समीर मंडावी (फिटर), कैरम- विजेता- ऋषभ भास्कर और पर्यंत बघेल (मैकेनिक मोटर व्हीकल) एवं उपविजेता - लक्ष्मण और पिंटू (मैकेनिक मोटर व्हीकल), रस्सा कशी में विजेता- मैकेनिक मोटर व्हीकल सीनियर एवं उपविजेता -इलेक्ट्रीशियन जूनियर, वॉलीबॉल में विजेता- वेल्डर एवं उपविजेता -इलेक्ट्रीशियन सीनियर, क्रिकेट में विजेता- मैकेनिक मोटर व्हीकल एवं उपविजेता-मैकेनिक डीजल तथा कबड्डी में विजेता- इलेक्ट्रीशियन एवं उपविजेता- मैकेनिक मोटर व्हीकल की टीमें रहीं।