राजनांदगांव

हार से ही हमें मिलती है जीतने की सीख -गीता
04-Feb-2023 4:05 PM
हार से ही हमें मिलती है जीतने की सीख -गीता

राजनांदगांव, 4 फरवरी। ग्राम जोशीलमती ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासियों के तत्वावधान में  जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन 3 फरवरी को हुआ।  मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू व अध्यक्षता किरण रविन्द्र वैष्णव ने की।
विशेष अतिथि के रूप में ललिता कंवर, अरूण यादव,  एमडी ठाकुर,  चंद्रिका प्रसाद डड़सेना, रविन्द्र वैष्णव, घासीराम साहू, भेषबाई साहू, मिथलेश दुबे, खिलेश्वर साहू,  हनीफ कुरैशी, संध्या महेश चंद्रवंशी, प्रीतराम चंद्रवंशी, आलोक मिश्रा, संजय सिन्हा,  मनीष त्रिपाठी, मनीष जैन, मयाराम साहू, मनाभावन उइके, चंद्रिका प्रसाद साहू, हेमीन विष्णु साहू, इन्द्रकुमार चंद्रवंशी, कलाबाई, गोलू राजपूत, देवशरण चंद्रवंशी, घनश्याम साहू,  रेवाराम यादव,  रूपबसंत निषाद, डॉ. अनिरूद्ध पटेल शामिल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने बालक रस्साकसी प्रतियोगिता के फाईनल में सिक्का उछाल कर किया।  इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि हार से ही हमें जीतने की सीख मिलती है। अध्यक्षता करते किरण रविंद्र वैष्णव ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे। उक्त जानकारी रुपेंद्र साहू ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news