राजनांदगांव

भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में कल भाजपा का व्यापक चक्काजाम
16-Feb-2023 3:05 PM
भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में कल भाजपा का व्यापक चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 फरवरी।
जिला भाजपा अध्यक्ष  रमेश पटेल, महामंत्री राजेन्द्र गोलछा व रविन्द्र वैष्णव ने बताया कि प्रदेश में चौपट कानून व व्यवस्था की स्थिति को लेकर तथा प्रदेश के बस्तर क्षेत्र में भाजपा नेताओंं की हो रही हत्या के विरोध में कल 17 फरवरी को जिले में व्यापक चक्काजाम आंदोलन कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा सरकार से प्रदेश के ‘‘लॉ एंड आर्डर‘‘ की स्थिति दुरूस्त करने की मांग की जाएगी। भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रारंभ से ही भाजपा नेता आतंकवादी व नक्सलवादियों के निशाने पर रहते है। देश की एकता के लिए अब तक सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिया है। प्रदेश सरकार इस मामले में नकारा साबित हो रही है।

भाजपा मीडिया सेल अनुसार राजनांदगांव शहर में जीई रोड बॉयपास के पास चक्काजाम किया जाएगा। जिसमें भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी, अशोक शर्मा, खूबचंद पारख, सुरेश डुलानी, सचिन बघेल, रमेश पटेल, राजेन्द्र गोलछा, तरूण लहरवानी, शिव वर्मा, मोनू बहादुर इत्यादि उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार चिखली गठुला पुल के पास होने वाले आंदोलन में भाजपा नेता मधुसूदन यादव, सुरेश एच.लाल. किशुन यदु, सावन वर्मा, आभा तिवारी, अशोक चौधरी, आलोक बिंदल व अतुल रायजादा उपस्थित रहेंगे।

हल्दी चौक में होने वाले चक्काजाम में संतोष अग्रवाल, नीलू शर्मा, कोमल सिंह राजपूत, लीलाधर साहू, आलोक श्रोती, रोहित चन्द्राकर, डोंगरगढ़ विधानसभा के घुमका जालबांधा चौक में होने वाले आंदोलन में सरोजनी बंजारे, राजेश श्यामकर, जागेश्वर साहू, प्रतीक्षा भंडारी व जीवन बंजारे, डोंगरगांव विधानसभा के श्रीराम चौक में दिनेश गांधी, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, पवन जैन, जागृति यदु, इन्दुमति साहू, धनराज ठाकुर, डिकेश साहू,  एलबी नगर चौक के आंदोलन में खेदूराम साहू, भरत वर्मा, मूलचंद लोधी, बोधीराम साहू, महेन्द्र वैष्णव, छुरिया में रविन्द्र वैष्णव, एमडी ठाकुर, चन्द्रिका प्रसाद डड़सेना, किरण वैष्णव, ललिता कंवर, जगजीत सिंह भाटिया, कुमर्दा में हिरेन्द्र साहू, गीता साहू, कैलाश शर्मा, गोपाल साहू, डोंगरगढ़ विधानसभा के खैरागढ़ रोड में होने वाले चक्काजाम में सुरेन्दर सिंह बन्नोआना, शशिकांत द्विवेदी, रामजी भारती, विनोद खांडेकर, सुनील जैन, हरविंदर एस. मंगे, अमित जैन, जैनकुमार मेश्राम, किरण साहू, अमित छाबड़ा का मार्गदर्शन रहेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news