दुर्ग

हेमचंद यादव विवि की टीम के छात्र आदित्य ने बंगलुरू में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में जीता स्वर्ण पदक
02-Mar-2023 2:18 PM
हेमचंद यादव विवि की टीम के छात्र आदित्य ने बंगलुरू में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में जीता स्वर्ण पदक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 मार्च।
बंगलुरू में 24 से 28 फरवरी तक आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में भाग लेने वाली हेमचंद यादव विवि की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हैं। इस टीम के सदस्य भिलाई नायर समाजम कॉलेज, सेक्टर 8 भिलाई के बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र आदित्य ने अपनी सहयोगी बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा समप्रीत कौर वालिया के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए समूचे देश में 125 विश्वविद्यालयों के बीच आयोजित मेहंदी रचाओं प्रतियोगिता में पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल करते हुए स्वर्णपदक प्राप्त किया।

विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि साउथ ईस्ट जोन स्तर की प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के पश्चात् विश्वविद्यालय की टीम ने नेशनल युथ फेस्टिवल में मेंहदी, रंगोली तथा कोलाज मेकिंग विधा में हिस्सा लिया था। कल 28 फरवरी को जैन विश्वविद्यालय, बंगलुरू में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में आदित्य को लगभग दो हजार से अधिक प्रतिभागियों एवं टीम मैनेजर के समक्ष स्वर्णपदक एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान किया गया।

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की टीम ने मेहंदी के अलावा रंगोली तथा कोलाज मेकिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। इस टीम के मैनेजर के रूप में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी के वाणिज्य के सहायक प्राध्यापक, डॉ. संदीप जषवंत तथा भिलाई नायर समाजम सेक्टर 08 भिलाई की क प्यूटर साइंस की सहायक प्राध्यापक, कुमारी करूणा यादव भी पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान उपस्थित थें।

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि नेशनल यूथ फेस्टिवल में 125 विश्वविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया था। जिनमें प्रतिभागियों की कुल सं या 2175 थीं। इसमें उत्तर, दक्षिण, पूर्व एवं पश्चिम तथा मध्यजोन की टीमें शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ से पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की टीमें भी हिस्सा ली थी। विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा एवं कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप ने विश्वविद्यालय के छात्र आदित्य को नेशनल यूथ फेस्टिवल में स्वर्णपदक प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कहा कि आदित्य की यह उपलब्धि आने वाले वर्षों में दूसरे छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी। आदित्य की सहयोगी समप्रीत कौर वालिया को भी विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों ने बधाई दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news