दुर्ग

गांजा तस्करी, 3 गिरफ्तार
02-Mar-2023 3:08 PM
गांजा तस्करी, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 मार्च।
गांजा की तस्करी कर रहे 3 आरोपियों को पकडऩे में जीआरपी दुर्ग को सफलता मिली है। टीम ने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ी ट्रेन से 60 किलो गांजा के साथ दिल्ली निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

जीआरपी दुर्ग को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग समता एक्सप्रेस में ओडिशा से दिल्ली की ओर गांजे की सप्लाई कर रहे हैं, और अपने साथ गांजा लेकर जा रहे हैं जानकारी मिलते ही जीआरपी एंटी क्राइम के सहायक उपनिरीक्षक बीएन मिश्रा, आर विजय पैकरा, अजय कुर्रे, लक्ष्मण गाइन, सौरभ नागवंशी की टीम ने स्टेशन पर खड़ी समता एक्सप्रेस से तीन आरोपियों को पकड़ा। इनके पास से 60 किलो गांजा जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताई जा रही है, को जब्त किया गया। इसमें एक महिला भी शामिल है।

पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ी समता एक्सप्रेस से तीनों आरोपियों को धर दबोचा। यह लोग 3 बड़े बैग में गांजा भर कर उड़ीसा से दिल्ली की ओर ले जा रहे थे। जीआरपी पुलिस ने आरोपी प्रवीण कुमार पिता हरविंदर सिंह निवासी दिलशाद गार्डन दिल्ली, पूजा सोनी उर्फ बेबी पिता संजय सोनी जीटीवी जनता लैट दिल्ली तथा फहीम पिता मजिद निवासी मुस्तफाबाद गोकुल दिल्ली को गिरफ्तार किया है।  जीआरपी द्वारा गांजा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इससे पूर्व भी ट्रेन के एसी कोच में अटेंडेंट का कार्य करने वाले आरोपी को जीआरपी पुलिस ने 8 किलो गांजा के साथ पकड़ा था। जीआरपी की टीम गांजा तस्करों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news