राजनांदगांव

सर्वहारा वर्ग को लाभ पहुंचाने वाला जनहितैषी बजट - महेंद्र यादव
07-Mar-2023 3:42 PM
सर्वहारा वर्ग को लाभ पहुंचाने वाला जनहितैषी बजट - महेंद्र यादव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 07 मार्च।
छत्तीसगढ़ राज्य के बजट 2023-24 पर प्रतिक्रिया देते प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो बजट पेश किया है वो गांव, गरीब, किसान, महिलाओं सहित हर उस वर्ग के लाभ का बजट है। जिसकी कल्पना सपने में भी नहीं की जा सकती थी।

महेंद्र ने कहा कि चार साल लगातार विकास के नए आयाम गढऩे के बाद इस बार भी इस तरह का बजट पेश किया गया है, जो सभी के लिए हितकारी है। राज्य के इस ऐतिहासिक बजट में युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते की घोषणा, आंगनबाड़ी की बहनों के वेतन में इजाफा, कन्या विवाह योजना की राशि में बढ़ोतरी सहित अन्य घोषणाएं इस बात को दर्शाती हैं कि प्रदेश के मुखिया समाज के हर वर्ग का ध्यान रखते हुए महिलाओं के प्रति कितने संवेदनशील हैं । प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने की बात, कई नए अस्पतालों की घोषणा, मोबाइल मेडिकल यूनिट की घोषणा इस बात का सबूत हैं कि प्रदेश के मुखिया प्रदेश में किसी को भी बीमारू हालत में नहीं देखना चाहते। शिक्षा के क्षेत्र में नए आत्मानंद स्कूल खोले जाने का निराय छात्रों के भविष्य के नवनिर्माण का रास्ता खोलेगा। महेंद्र यादव ने कहा कि कुल मिलाकर राज्य का यह पांचवा बजट हर वर्ग के लिए खुशहाली व समृद्धि का उपहार लेकर आया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news