राजनांदगांव

बजट: कांग्रेसी उत्साहित, भाजपा ने कहा झूठ का पुलिंदा
07-Mar-2023 4:23 PM
बजट: कांग्रेसी उत्साहित, भाजपा ने कहा झूठ का पुलिंदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 मार्च।
चुनावी साल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आखिरी बजट पर कांग्रेसियों ने दावा करते कहा कि भरोसे का बजट पेश कर मुख्यमंत्री ने 2018 में किए गए वायदों को पूरा किया है। वहीं भाजपा का कहना है कि राजनांदगांव को बजट में झुनझुना थमाया गया है। भाजपा नेताओं का मानना है कि यह बजट झूठ का पुलिंदा है। ‘छत्तीसगढ़’ ने भाजपा-कांग्रेस एवं वरिष्ठ पत्रकारों से बजट के स्वरूप पर प्रतिक्रिया ली।

सर्वजन हितकारी बजट - हेमा देशमुख


महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने इस बजट को सर्वजन हितकारी बजट बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं, मितानिन बहनों को भी उनका मानदेय बढ़ाने की सौगात दी गई है। वहीं विधवा, परित्यकता, बुजुर्ग निराश्रित दिव्यांगजनों की पेंशन राशि 500 कर होली की सौगात दी गई है। इसके अलावा राजनांदगांव में अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय के सेटअप एवं भवन के लिए बजट में प्रावधान कर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम स्थापित किया गया है। कोटवार, पटेल, मध्यान्ह भोजन रसोईया एवं स्कूलों के स्वच्छता कर्मियों के भी मानदेय बढ़ाकर सरकार ने उन्हें उचित मान सम्मान दिया है।

गढबो नवा छत्तीसगढ़ को चरितार्थ करने वाला बजट - शाहिद


छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने कहा कि गढबो नवा छत्तीसगढ़ के सूक्ति वाक्य को पूर्ण करने वाला यह बजट है, जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ की सरकार ने जहां 17 लाख 96 हजार किसानों को 8 हजार 7 सौ 44 करोड़ की राशि ऋण माफी के साथ खरीफ 2018 की धान फसल के लिए किसानों को 6 हजार 22 करो? की प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर खरीफ 2019 से लेकर अब तक राजीव गांधी किसान न्याय योजना में 16415 करोड़ की आदान सहायता राशि सीधे किसानों के खाते में भुगतान किया है।

अभूतपूर्व घोषणाओं वाला बजट - जितेन्द्र


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत पांचवे बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने कहा कि युवाओं, महिलाओं और सभी वर्गों को इस बजट में बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणाएं की है। बड़ी सौगातों से हर वर्ग संतुष्ट है और सभी के चेहरे खिल गए हैं। राजनांदगांव को नवीन उर्वरक गुण नियंत्रण शाला की सौगात मिली है। विधानसभा क्षेत्र के सुकुलदैहान में पुलिस चौकी की स्थापना भी होगी। नव गठित जिलों में भी अधोसंरचना सहित सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रावधान किया गया है, जो उल्लेखनीय है। इसके साथ ही राजनांदगांव में ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए सौ सीटर छात्रावास का प्रावधान भी बजट में है।

सभी वर्गों के हितों का बजट-हफीज


छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों के लोगों का ध्यान रखा गया है। जैसे 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढ़ाकर 10 हजार, आंगनबाड़ी सहायिकाओं का 3550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया। मुख्यमंत्री ने वा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो की घोषणा की। बजट से गांव, गरीब, किसान सहित छात्र-छात्राऐं को फायदा मिलेगा।

सर्वहारा वर्ग को पोषित करने वाला अब तक का सर्वश्रेष्ठ बजट - नवाज


जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि यह सर्वहारा वर्ग को पोषित करने वाला महिला सशक्तिकरण पर विशेष फोकस के साथ-साथ हर वर्ग की खुशहाली का बजट है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ बजट प्रस्तुत किया है, यह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कृषि के उत्थान सहित हर वर्ग के लिए यह बजट बड़ी सौगात लेकर आया है। किसानों के लिए जहां 300 रुपए प्रति क्विंटल की एक साथ बढ़ोतरी के साथ-साथ रासायनिक एवं जैविक कीटनाशकों की गुणवत्ता युक्त परीक्षण हेतु राजधानी में नवीन प्रयोगशाला की स्थापना का प्रावधान भी किया है।

भरोसे का बजट - निखिल


छत्तीसगढ़ पर्यटन सदस्य मंडल निखिल द्विवेदी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट को भरोसे का बजट बताया। जिसमें सभी वर्गों को ध्यान में रखते बजट पेश किया गया, जो काफी सराहनीय है। भूपेश बघेल की सरकार 4 साल में जो उपलब्धि हासिल की है, वह पूरे भारतवर्ष में सराहनीय है। छत्तीसगढ़ के अन्नदाता खुशहाल हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के मानदेय बढ़ाने बजट में युवाओं एमहिलाओं, गरीबों के उत्थान के विषय में मानदेय की बढ़ोतरी की गई। साथ ही आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के साथ-साथ 101 आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा जैसी बहुत सी योजनाएं, जो सिर्फ भूपेश बघेल के कार्यकाल में ही संभव हो पाया है।

सर्वहारा वर्ग को पोषित करने वाला - छन्नी


खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने बजट पर प्रतिक्रिया देते कहा कि यह बजट महिला सशक्तिकरण, कृषि के उत्थान सहित सर्वहारा वर्ग के लिए बड़ी सौगातें लेकर आया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों की पेंशन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं के वेतन में वृद्धि, मितानिन बहनों को प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त 22 सौ रुपए का वेतन, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में दोगुना अनुदान दिए जाने जैसी घोषणाओं से प्रदेश में महिला सशक्तिकरण का संदेश सरकार ने दिया है। किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 6 हजार 8 सौ करोड़ का प्रावधान किया गया है। कुल मिलाकर सरकार ने ग्रामीण और शहरी आर्थिक विकास, अधोसंरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत आवश्यकताओं के बीच बेहतर सामंजस्य के साथ सर्वहारा वर्ग को पोषित करने वाला बजट पारित किया है।

ऐतिहासिक और लाभकारी बजट : रईस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रईस अहमद शकील ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट को ऐतिहासिक और लाभकारी बताया है। बजट में नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रों की घोषणा एक महत्वपूर्ण ऐलान है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकों, मितानिनों, कोटवारो, ग्राम पटेल, रसोईयां, विद्यालयों में स्वच्छता कर्मियों, होमगार्ड एवं सवलंबी गोठानों की संचालन समिति के अध्यक्षों के वेतन में में बढ़ोत्तरी करना सराहनीय कदम है। मुख्यमंत्री ने अपने बजट में प्रदेशवासियों को कई सौगाते दी है। बजट में मुख्यमंत्री बघेल ने हर वर्ग के लिए खजाना खोल दिया है। रईस अहमद ने कहा कि छत्तीसगढ़ का बजट विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

पान अनुसंधान की सौगात स्वागतेय - गिरवर


पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने अपने बजट में प्रदेश के हर वर्ग का ध्यान रखा है। लंबित मांगो को लेकर प्रावधान किए गए हैं। वही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की योजना भी बजट में शामिल है। बजट में भूपेश सरकार ने नए जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को भी जो सौगातें दी हैं, उनका स्वागत है। भूपेश सरकार ने छुईखदान में पान अनुसंधान केंद्र खोले जाने का प्रावधान किया है। यह मांग सालों से उठ रही थी। इससे छुईखदान में होने वाली पान की खेती को संजीवनी मिलने वाली है। इसी तरह गंडई में हाईटेक नर्सरी स्थापित की जाएगी। इससे किसानों को उच्च क्वालिटी के पौधे उपलब्ध होंगे। खैरागढ़ में पशु अनुसंधान केंद्र खोले जाने से भी स्थानीय किसानों और पशु पालकों को लाभ मिलेगा।

सर्वहारा वर्ग को लाभ पहुंचाने वाला - महेंद्र


प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो बजट पेश किया है वो गांव, गरीब, किसान, महिलाओं सहित हर उस वर्ग के लाभ का बजट है। जिसकी कल्पना सपने में भी नहीं की जा सकती थी । चार साल लगातार विकास के नए आयाम गढऩे के बाद इस बार भी इस तरह का बजट पेश किया गया है, जो सभी के लिए हितकारी है । राज्य के इस ऐतिहासिक बजट में युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते की घोषणा, आंगनबाड़ी के बहनो के वेतन में इजाफा, कन्या विवाह योजना की राशि में बढ़ोतरी सहित अन्य घोषणाएं इस बात को दर्शाती हैं कि प्रदेश के मुखिया समाज के हर वर्ग का ध्यान रखते महिलाओं के प्रति कितने संवेदनशील हैं । यह बजट हर वर्ग के लिए खुशहाली व समृद्धि का उपहार लेकर आया है।

खुशहाली का बजट - पदम कोठारी


जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का बजट खुशहाली का बजट है। इस बजट में सभी वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। भूमिहीन, किसान, मजदूर न्याय योजना जो पहले ग्रामीण क्षेत्रों में लागू थी, उसे नगर पंचायत तक विस्तारित करने, राजनांदगांव में नवीन उर्वरक गुण प्रयोगशाला, गंडई में हाईटेक नर्सरी एवं छुईखदान में पान अनुसंधान केंद्र, राजनांदगांव में ई-चिकित्सालय की स्थापना जैसे क्रांतिकारी कदम इस बजट में उठाए गए हैं। जिससे प्रदेश के साथण्साथ इस जिले का भी विकास होगा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान इस बजट में कर सरकार ने अपने युवाओं के साथ किए वादे को भी पूरा किया है।

संवेदनशीलता का एक और अध्याय लिखा - पिंटू

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिंटू ने कहा कि इस बजट में गांव, गरीब और किसान सहित स्वास्थ्य, शिक्षा और सडक़ सबका ध्यान रखा गया है। साथ ही युवाओं एवं महिलाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। निश्चित रूप से यह बजट छग के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। यह बजट गांव, गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान, असहाय सहित सभी वर्ग के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट है। यह बजट राज्य की तरक्की और विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

कर मुक्त और जनता के हित युक्त है बजट -रूपेश

प्रदेश सरकार के बजट पर कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे ने कहा कि इस बजट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि राज्य की जनता को महंगाई के इस दौर में करो के बोझ से मुक्त किया गया है, जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेक नीति का परिचायक है। समग्र विकास की योजनाओं के लिए विशेष प्रावधान के साथ-साथ रामलीला मानस गायन रामायण महोत्सव छत्तीसगढ़ परब हेतु अनुदान सहित खेल के लिए अकादमी एवं शिक्षा के लिए आत्मानंद अंग्रेजी महाविद्यालय की स्थापना राजनांदगांव में करने हेतु सेटअप एवं भवन निर्माण की राशि का प्रावधान कर शहरी क्षेत्र में औद्योगिक पार्क की स्थापना का प्रावधान बजट में किया गया है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ-साथ शहरी अर्थव्यवस्था और औद्योगिकीकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

सपने पूरे करने वाला ऐतिहासिक बजट - मेहुल


लोकसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मेहुल मारू ने भूपेश सरकार के पांचवे बजट पर कहा कि यह बजट हमारे छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का सपना देखने वाले हमारे पुरखों के सपनों का बजट है।
इस बजट से छत्तीसगढ़वासियों के सपने पूरे होंगे। बजट में विकास की भरपूर संभावनाओं के साथ हर वर्ग के लिए संवेदनशीलता से भरे प्रावधान किए गए हैं। यह बजट राज्य की तरक्की और विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवेदनशीलता का एक और अध्याय लिखा है। मुख्यमंत्री भूपेश ने छत्तीसगढ़ की जनता को विकास की दर्जनों सौगातें दी है।

छत्तीसगढ़ की शिखर यात्रा का दस्तावेज है - मदन


जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते इसे सभी वर्गों के लिए हितैषी और बड़ा बदलाव लाने वाली अभूतपूर्ण घोषणाओं वाला करार दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पंचवर्षीय कार्यकाल का यह पांचवा बजट छत्तीसगढ़ की शिखर यात्रा का दस्तावेज है। कांग्रेस ने जो कहा उसे सच किया।
 धान के कटोरे में अब धन भी छलक रहा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए सरकार ने 6 हजार सौ करोड़ का प्रावधान किया है। इसी तरह भूमिहीन कृषक मजदूर योजना का फायदा नगर पंचायतों में लागू कर एक बड़े गरीब तबके को लाभान्वित करने की घोषणा महत्वपूर्ण है।

बजट से युवाओं में उत्साह : माया


शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा ने कहा कि इस बजट में युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते की घोषणा से युवा वर्ग में उत्साह है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन 6500 से बड़ा कर 10000 किया गया। कन्या विवाह योजना की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है।
अम्बेडकर अस्पताल सहित स्वास्थ केंद्रों सहित कई जिलों में नवीन मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया। पहले से ही शिक्षा में क्रांति ला चुके 101 और आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की भी स्वीकृति दी गई है। बजट में बहुप्रतीक्षित लाइट मेट्रो की भी सौगात दी गयी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news