राजनांदगांव

मोहला-मानपुर जिले में अलग-अलग सडक़ हादसों में 3 मौतें
10-Mar-2023 12:29 PM
मोहला-मानपुर जिले में अलग-अलग सडक़ हादसों में 3 मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 मार्च।
मोहला-मानपुर जिले में होलिका दहन और रंगोत्सव पर्व के दिन अलग-अलग हिस्सों में हुए सडक़ हादसों में एक नौजवान युवक समेत तीन की मौत हो गई। 

सडक़ हादसे का शिकार हुए लोगों की मौत की खबर से उनके गांव में मातम छा गया। पहला हादसा मोहला के माधवपुर के रहने वाले ब्रम्हाराम कुमेटी की बाजार से वापसी के दौरान सागौन के पेड़ से टकराने से जान चली गई। 48 साल के ब्रम्हाराम साप्ताहिक बाजार देववाड़वी से अपने गांव लौट रहे थे। 8 मार्च की शाम को देववाड़वी-मुरेर के बीच स्थित एक सागौन के पेड़ से उनकी मोटर साइकिल टकरा गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई ने कोटवार की मदद से मोहला थाने में पतासाजी के लिए जानकारी दी, तब घटनास्थल पर मृतक का शव मिलने की खबर आई। मृतक के भाई की शिनाख्ती के बाद सडक़ दुर्घटना का मामला दर्ज किया।

इधर बालोद जिले के रहने वाले भादूराम तारम अपने साथी दीपक आर्य के साथ ग्राम दनग से त्यौहार मनाकर लौट रहा था। उसी दौरान सामने से आ रही मोटर साइकिल से जोरदार भिडंत हो गई। हादसे में भादूराम के सिर और अन्य हिस्सों में चोट पहुंची। दोनों को जख्मी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबागढ़ चौकी में डायल-112  की मदद से दाखिल कराया गया। उपचार के दौरान भादूराम की मौत हो गई। भादूराम बालोद जिले के कर्रेगांव-मंगचुआ का रहने वाला है। पुलिस ने लापरवाहीपूर्वक मोटर साइकिल चलाने के आरोप में कीर्तन विश्वकर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

तीसरे सडक़ हादसे में मानपुर के कोसाराव पारा के रहने वाले 22 साल के नौजवान राहुल जाड़े की सडक़ हादसे में मौत हुई। 7 मार्च को मृतक राहुल जाड़े अपने एक दोस्त राकेश धुर्वे के साथ बुलेट में सवार होकर सिवनी से मानपुर आ रहा था। इस बीच एक मोड़ में अनियंत्रित होकर उसकी बुलेट नाले में जा गिरी। डायल-108 की मदद से राहुल जाड़े और उसके साथी को मानपुर अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने जांच के दौरान राहुल जाड़े को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके साथी को मेडिकल कॉलेज उपचारार्थ के लिए राजनांदगांव भेजा गया।

सडक़ हादसे में मवेशी की गई जान
अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के बिहरीकला में एक चार पहिया वाहन के चपेटे में आने से मवेशी की मौत हो गई। वहीं हादसे में मवेशी मालिक और उसकी पत्नी जख्मी हुए। घटना 4 मार्च की शाम की है। मिली जानकारी के मुताबिक सुगंध लाल भुआर्य और उसकी पत्नी रहिनबाई गाय और बछड़े की तलाश में निकले थे। रात लगभग 8 बजे जब गाय और बछड़े को लेकर दंपत्ति घर लौट रहे थी, उसी वक्त सामने से आ रहे स्कार्पियो ने गाय और बछड़े समेत दंपत्ति को अपने चपेटे में ले लिया। हादसे में गाय की मौत हो गई। दंपत्ति को हादसे में चोट पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news