राजनांदगांव

नाबालिग ने चाकू से युवक पर किया हमला
10-Mar-2023 4:28 PM
नाबालिग ने चाकू से युवक पर किया हमला

शराब दुकान में हुआ था विवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 मार्च।
शहर के नंदई क्षेत्र में एक नाबालिग ने नौजवान युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। रंगोत्सव की शाम को अकेले पाकर नाबालिग ने पुरानी रंजिश को भुनाने के लिए युवक पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। घायल युवक की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है और उसका उपचार चल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक नंदई के गोंडपारा के रहने वाले सागर मंडावी पर 8 मार्च की शाम लगभग 5 बजे मोहल्ले के ही एक नाबालिग ने चाकू से कातिलाना हमला कर दिया। जिससे उसके पेट में चोंट पहुंची। पुलिस का कहना है कि नाबालिग का कुछ दिनों पहले शराब दुकान में घायल युवक से विवाद हुआ था। इस विवाद के दौरान जख्मी युवक ने  नाबालिग की पिटाई कर दी थी। इस घटना के बाद से नाबालिग ने रंजिश पाल ली और मारने की नियत से  घायल युवक की लंबे समय से तलाश कर रहा था। मौका मिलते ही उसने अपनी खुन्नस निकालते चाकू से वार कर दिया। पुलिस ने तत्काल सूचना मिलते ही नाबालिग को हिरासत में लिया है। मामले की जांच बसंतपुर पुलिस कर रही है।

चाकू-तलवार संग 5 गिरफ्तार
होली पर्व पर जवानों के सख्ती के चलते कई जगह हिंसक वारदात पर अंकुश पाने में पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने आदतन बदमाशों और रंजिश  पाले युवकों के पास से चाकू और तलवार जब्त किए हैं। धारदार हथियारों से लैस कुछ आरोपियों को पुलिस ने सूचना के आधार पर हथियार समेत गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक नंदई चौक में स्टेशनपारा के रहने वाले जिशांत पटेल उर्फ जानू के पास से कटारनुमा हथियार जब्त किया है। पुलिस को नंदई चौक में आरोपी द्वारा धारदार हथियार का धौंस दिखाकर उत्पात मचाने की सूचना मिली थी। आरोपी को फौरन पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की।

इसी तरह डोंगरगढ़ क्षेत्र के मुरमुंंदा में दीक्षित देवांगन को भी पुलिस ने हथियार से लैस घूमते पाए जाने पर कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है। वहीं लालबाग पुलिस ने पेंड्री अटल आवास के रहने वाले दो युवकों को हथियार लेकर घूमने की सूचना पर घेराबंदी कर चौक में ही पकड़ लिया। चंद्रशेखर सिन्हा और शीतल मैथिल नामक युवकों से एक-एक नग चाकू जब्त किया।

इसी तरह बसंतपुर पुलिस ने सृष्टिकोलानी क्षेत्र में हथियार  लेकर लोगों को डराते-धमकाते घूम रहे राकेश मंडावी नामक युवक के पास से चाकू बरामद की। आरोपी लालबाग थाना क्षेत्र के अटल आवास का रहने वाला है। होली पर्व पर पुलिस ने आदतन बदमाशों और अपराधियों पर नजर रखने के लिए शहरभर में चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात किए थे। पुलिस की तगड़ी मोर्चाबंदी से कई जगह आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगा रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news