राजनांदगांव

लोगों की आकांक्षाओं का बजट है - आसिफ
10-Mar-2023 5:30 PM
लोगों की आकांक्षाओं का बजट है - आसिफ

राजनांदगांव, 10 मार्च। उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आसिफ अली ने बजट को लेकर कहा कि मुख्यमंंत्री भूपेश बघेल ने बजट में युवाओं, महिलाओं को विशेष रूप से सम्मान दिया गया है।  

आगे कहा कि इस बजट में 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम उन्हें 25 सौ रुपऐ बेरोजगारी भत्ता की घोषणा कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं से किया अपना वादा भी पूरा किया। युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते उनको आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में बजट में प्रविधान किया गया है और नौकरियां कैसे सृजित की जाएगी, उसका प्रवधान किया गया है। निश्चित तौर पर यह बजट छत्तीसगढ़ के लोगों की आकांक्षाओं का बजट है। श्री अली ने कहा कि 101 इंग्लिश मीडियम स्कूल व 3 जिलों मेडिकल कॉलेज की घोषणा कर युवा व छात्रों के हित में फैसला लिया गया है। इस बजट में आगनबाड़ी, मितानिन, शहरी रूलर इंड्रस्टीयल पार्क, राज्य के किसानों, कृषि मजदूरों, गांवों की आर्थिक प्रगति, शिक्षा में गुणवत्ता एवं प्रगति के नवीन आयाम, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्गों के कल्याण, महिलाओं एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास, बेरोजगार युवाओं को भत्ता प्रदेश के लोगों को समर्पित है। श्री अली ने ने इस फैसले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news