राजनांदगांव

होली में गटके 8 करोड़ की शराब
11-Mar-2023 1:10 PM
होली में गटके 8 करोड़ की शराब

file photo

रिकॉर्डतोड़ बिक्री से आबकारी महकमे के खाते में धन की बारिश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 मार्च।
राजनांदगांव जिले में होली पर्व पर शराब का कारोबार आबकारी महकमे के लिए  बेहद लाभकारी साबित हुआ है। आबकारी विभाग इस बात से गदगद है कि एक ही दिन में होली पर्व पर 8 करोड़ का व्यवसाय होने से महकमे के खाते में धन की बारिश हुई। रिकार्डतोड़ बिक्री से जिले की दुकानें प्रदेश में अव्वल रही। नतीजतन आबकारी महकमे के राजस्व में भारी वृद्धि हुई है। नए वित्तीय वर्ष की शुरूआत से कुछ दिन पहले आबकारी विभाग को अच्छी कमाई हो गई। शराब के शौकिनों ने अंग्रेजी और देशी मदिरा खरीदने के लिए धन लुटाए। यही कारण है कि होलिका दहन की रात तक 8 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार होली पर्व के एक दिन पहले होलिका दहन के दिन शराब दुकानों में देर शाम तक आठ करोड़ की शराब दुकानों से शराब के शौकिनों ने खरीदी की। मदिराप्रेमियों ने शराब दुकान के सामने कतारबद्ध होकर शराब की खरीदी की। वहीं होली पर्व पर बुधवार को जिलेभर की सभी शराब दुकानें बंद होने के चलते मंगलवार को शराब के शौकिनों का मजमा शराब दुकानों में लगा रहा। होली पर्व पर शराब गटकने वाले शौकिन मंगलवार को सुबह से रात 10 बजे तक शराब दुकानों में कतारबद्ध होकर शराब की खरीदी करते नजर आए।  शराब दुकानों में देशी के साथ ही विदेशी शराब की भी जमकर बिक्री हुई। इधर शराब के शौकिन लोग भीड़ से बचने के लिए होलिका दहन से पूर्व शराब की खरीदी करने शराब दुकानों में पहुंचते रहे। सूत्रों का कहना है कि होली पर्व पर सामान्य दिनों की अपेक्षा शराब की अधिक बिक्री शराब दुकानों से होती है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले में देशी शराब की खपत अंग्रेजी शराब की तुलना में अधिक हुई है। हालांकि देशी शराब का कारोबार चार करोड़ रुपए और विदेशी शराब व बियर की बिक्री  साढ़े 4 करोड़ रुपए की हुई। राजनांदगांव जिले में देशी और विदेशी शराब की मंगलवार को कुल साढ़े 8 करोड़ रुपए की बिक्री शराब दुकानों से हुई। सूत्रों का कहना है कि राजनांदगांव जिले की शराब दुकानों में   सबसे अधिक 88 करोड़ रुपए की शराब मंगलवार को रेवाडीह स्थित शराब दुकान से बिक्री हुई। वहीं बेलगांव  स्थित सरकारी शराब दुकान में 51 लाख रुपए की शराब की बिक्री की गई। वहीं राजनांदगांव जिले में बिक्री का आंकड़ा साढ़े 8 करोड़ रुपए का रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news