राजनांदगांव

राजस्व वसूली के लिए सख्त हुआ निगम
15-Mar-2023 2:47 PM
राजस्व वसूली के लिए सख्त हुआ निगम

प्यारेलाल स्कूल व्यवसायिक परिसर की दर्जनभर दुकानें सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मार्च।
वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर नगर निगम राजस्व वसूली में कड़ाई बरत रही है। एक ओर जहां संपत्तिकर, जलकर, समेकितकर के बड़े बकायेदारों का नल विच्छेदनकर कुर्की की तैयारी की जा रही है। वहीं निगम स्वामित्व की दुकानें के प्रीमियम एवं किराया जमा नहीं करने पर तालाबंदी कर सील करने की कार्रवाई की जा रही है। बीते दिनों सुभाष द्वार के पास निर्मित दुकानों में से 3 दुकानों में प्रीमियम राशि जमा नहीं करने पर तालाबंदी की गयी और मंगलवार को ठा.प्यारेलाल स्कूल के समीप निर्मित निगम स्वामित्व की दुकानों में से प्रथम तल की 11 दुकान में तालाबंदी कर सील करने की कार्रवाई की गई।

मिली जानकारी के अनुसार निगम स्वामित्व की दुकानों में बकाया प्रीमियम व किराया को ध्यान में रखते नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर उपायुक्त सुनील अग्रहरि के नेतृत्व में निगम अमला दुकानें सील करने की कार्रवाई कर रही है, जहां सुभाष द्वार के पास भूतल की 3 दुकानें सील की गई।

वहीं सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल, राजस्व निरीक्षक हितेश ठाकुर, राजस्व उप निरीक्षक रविन्द्र ठाकुर, द्रोपती हरिहारनो व राजकुमार बंजारे, लेखापाल पंकज साहू एवं निगम व पुलिस की टीम ठा. प्यारेलाल स्कूल के समीप प्रथम तल मेें निर्मित 20 दुकानों में से 11 दुकानों की प्रीमियम आबंटितों द्वारा जमा नहीं की गई, जमा नहीं करने पर क्रमश: दुकान क्र. 3, 4, 5, 8, 11, 12, 13, 15, 16, 17 व 19 में तालाबंदी कर सील करने की कार्रवाई की गयी। शेष दुकानों में दुकान क्रमांक 6 से 2 लाख रुपए, दुकान क्र. 7 से 1 लाख 36 हजार 726, दुकान क्र. 9 से 50 हजार व दुकान क्र. 10 से 1 लाख 16 हजार 727 रूपये की वसूली की गई।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि निगम स्वामित्व की दुकानों में आबंटन उपरांत प्रीमियम राशि जमा करने आबंटितों को अनेक बार नोटिस जारी किया गया। नोटिस उपरांत राशि जमा नहीं करने पर दुकानें सील करने की कार्रवाई की जा रही है। दुकानों का प्रीमियम व किराया का भुगतान नहीं करने पर आगे भी दुकानें सील की जाएगी।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति में लगभग 15 दिन शेष है। शासन लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत राजस्व वसूली किया जाना है। वसूली के लिए करदाताओं को करों का भुगतान करने अपील की जा रही है। बड़े बकायेदारों को नोटिस दिया गया है। साथ ही नल विच्छेदन की कार्रवाई की जा रही है।

इसके अलावा कुर्की की भी तैयारी की जा रही है, ताकि शत-प्रतिशत वसूली हो सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news