राजनांदगांव

धीरी प्रोजेक्ट में 42 करोड़ खर्च करने के बाद भी 56 हजार घरों तक पानी नहीं पहुंचा 24 गांवों में होगी पानी की किल्लत
16-Mar-2023 2:59 PM
धीरी प्रोजेक्ट में 42 करोड़ खर्च करने के बाद भी 56 हजार घरों तक पानी नहीं पहुंचा  24 गांवों में होगी पानी की किल्लत

 जिपं अध्यक्ष ने की जांच कर कार्रवाई की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च।
ग्राम सोमनी क्षेत्र के अंतर्गत धीरी समूह जल प्रदाय योजना के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पीएचई की ओर से शिवनाथ नदी का पानी 24 गांव तक पहुंचाने धीरी प्रोजेक्ट बनाया गया। शुरुआत में ही इस प्रोजेक्ट में 28 करोड़ खर्च कर दिए गए। इसके बाद मेंटेनेंस के नाम पर 15 करोड़ और खर्च कर दिए गए और लगातार मेंटेनेंस के नाम पर उक्त प्रोजेक्ट में राशि खर्च की जा रही है। तत्पश्चात भी आज पर्यंत तक 24 गांव के लोगों को पानी नसीब नहीं हो पा रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने उक्त योजना में किए गए भ्रष्टाचार की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराकर संबंधित अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञात हो कि पूर्व में जिला पंचायत की साधारण सभा में धीरी नल-जल योजना के मुद्दे को जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू द्वारा उठाया गया था। तत्पश्चात जिला पंचायत सदस्यों की एक टीम बनाकर जांच कमेटी बनाई गई जांच कमेटी द्वारा इस पूरे मुद्दे को लेकर स्थल पर जाकर जांच की गई, जहां पर गलत जगह पर इंटकवेल निर्माण कराया गया। जिसकी वजह से 24 गांव के लोगों को पानी नसीब नहीं हो पा रहा है एवं ग्रामीणों की शिकायत पर कम गहराई में पाईप लाइन का कार्य किया गया। जिसकी शिकायत भी जिला पंचायत अध्यक्ष के समक्ष गांव वालों ने की। तत्पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा उक्त योजना में किया गया भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, विभागीय मंत्री एवं कलेक्टर राजनांदगांव को की गई। 

इसके बाद विभाग द्वारा जनप्रतिनिधियों के लगातार शिकायतों के चलते बिलासपुर पीएचसी के चीफ इंजीनियर, अधीक्षक अभियंता बिलासपुर एवं कार्यपालन अभियंता बेमेतरा की एक टीम बनाकर जांच कमेटी गठित की गई। जांच कमेटी द्वारा क्या जांच की गई, क्यों शिकायतकर्ताओं को नहीं बुलाया गया, यह बहुत बड़ा प्रश्नवाचक चिन्ह है। 

वर्तमान में ईरा एनीकट में 15 दिनों का पानी शेष है। तत्पश्चात पानी सूख जाएगा, उसके बाद फिर गांव वाले पूरी गर्मी में पानी के लिए त्राहि-त्राहि करेंगे। 

जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने उक्त योजना में किए गए भ्रष्टाचार की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराकर संबंधित अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते 24 गांव के लोगों को कैसे पानी पहुंचाया जाए, इस पर विभाग द्वारा कार्य किए जाने हेतु शासन का ध्यान आकर्षित करते कार्रवाई की मांग की है।

क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा-गीता
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि धीरी जल प्रदाय योजना नल-जल योजना के मुद्दे को लगातार उठाई, लेकिन कांग्रेस सरकार ने भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने में लगी रही। जिसका खामियाजा आज क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news