बालोद

इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग
02-Apr-2023 6:37 PM
इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 2 अप्रैल। गुण्डरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर ग्राम साजा में एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। जबकि गाड़ी में न तो चार्ज में था और न ही धूप में खड़ी थी। इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लगने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है। 

दरअसल ग्राम साजा निवासी पोखराज कुमार सिन्हा पिता पन्नालाल सिन्हा ने 10 फरवरी 2022 को एक इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी थी जिसकी कीमत लगभग 73 हजार रुपए था।

पीडि़त व्यक्ति ने बताया कि 29 मार्च को रात्रि में उन्होंने गाड़ी घर के अंदर छांव में खड़ी थी। उन्होंने बताया कि 30 मार्च को सुबह 8 बजे अचानक गाड़ी में आग लग गई। जिस समय गाड़ी में आग लगी उस वक्त गाड़ी ना तो चार्जिंग में था और ना ही किसी ने गाड़ी को चलाया था। ऐसे में घर के अंदर खड़े हुए गाड़ी में आग लग गई।

एक ओर जहां राज्य सरकार प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दे रहे हैं तो वहीं दूसरी और अनेकों कंपनियों द्वारा बिना मापदंड के स्कूटी में पार्ट्स लगा रहे हैं। जिसके चलते इलेक्ट्रिक वाहनों में आए दिन तकनीकी समस्या एवं आगजनी जैसी घटनाएं हो रही है। पेट्रोल की बढ़ती कीमत एवं पैसे बचाने के लिए लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने में ज्यादा रूचि ले रहे हैं। परंतु इलेक्ट्रिक वाहनों में बिना मापदंड के पार्ट्स लगाने एवं सर्विस नहीं देने के कारण गाडिय़ों में लगातार तकनीकी समस्या आ रही हैं। 

उपभोक्ता पोखराज कुमार सिन्हा के पिता पन्नालाल सिन्हा एक किसान है। उन्होंने कहा कि आने जाने में सुविधा होगी और पेट्रोल एवं पैसे की बचत के लिए हमने 73000 हजार रुपए में इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदा था। यह गाड़ी मुश्किल से 1 साल ही चल पाया है।

वहीं घटना के बाद हमने थाने में इसकी शिकायत की परंतु गुंडरदेही थाना द्वारा हमें पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य के तहत धारा 155 लगाकर वापस भेज दिया गया।

बताया जाता है कि इसी प्रकार पूर्व में एक उपभोक्ता ने सत्य कबीर मोटर्स के संचालक मानेद्र कुमार साहू द्वारा स्कूटी खरीदने वालो को लुभावने वादे करने और गाड़ी खरीदने के बाद सर्विस नहीं देने के कारण उसके खिलाफ थाना में शिक़ायत किया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news