बालोद

रामनवमी महोत्सव पर विशाल शोभायात्रा
03-Apr-2023 8:41 PM
रामनवमी महोत्सव पर विशाल शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 3 अप्रैल। नगर के श्रीरामनवमीं उत्सव समिति के तत्वावधान में रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीरामनवमी महोत्सव एवं विशाल शोभायात्रा का आयोजन दिन शुक्रवार को किया गया।

यह शोभायात्रा नगर के पुराना बाजार से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण पश्चात टाऊनशिप स्थित श्रीराम मंदिर पहुंची। जहां भगवान श्रीराम की महाआरती आयोजित की गई, वहीं इस शोभायात्रा में भगवान श्रीराम व माता सीता की विशाल झांकी निकाली गई। नगर के गुप्ता चौक में भगवान शिव व पार्वती का विवाह संपन्न किया गया।

काशी के अघौरीयों को देखने उमड़ी भीड़ - उक्त समिति द्वारा भगवान शिव की नगरी काशी विश्वनाथ के मणीकडीका घाट से लाए गए अधौरियों की टीम नें भगवान शिव के विभिन्न गीतों पर जमकर नृत्य किए और जिंदा सांप को लेकर तमाम करतब भी दिखाए जो अपने आप में एक आकर्षक का केंद्र रहा।

डीजे की धुन पर थिरके नगरवासी- आयोजित शोभायात्रा मे नगरवासी भगवान श्रीराम पर आयोजित तमाम गीतों पर जमकर थिरके। पूरा नगर भगवा मय हो गया तो वहीं भगवान श्रीराम के गगन चुमी जयघोष लगते रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news