बालोद

7 माह की गर्भवती को कोरोना
04-Apr-2023 4:48 PM
7 माह की गर्भवती को कोरोना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 4 अप्रैल।
बालोद जिले में वर्ष 2023 में दूसरा कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिला है इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग के जिला समन्वयक संजीव ग्लैड ने बताया कि इससे पूर्व जनवरी माह में एक पॉजिटिव मरीज मिला था और अप्रैल माह में यह दूसरा मरीज है जिले के गुरुर ब्लॉक के ग्राम पेंडरवानी में एक गर्भवती महिला को भी पॉजिटिव पाई गई है, जिसे होम आइसोलेशन में रख दिया गया है। महिला की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। पूरे छत्तीसगढ़ में संक्रमण का आंकड़ा बड़ रहा है।

धमतरी में जांच से हुई पुष्टि
विकासखंड गुरुर के चिकित्सा अधिकारी घनाराम रावटे ने इस संदर्भ में जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि महिला गर्भवती है और उसे सर्दी खांसी की शिकायत हुई थी तो वह जिला अस्पताल रेगुलर जांच के लिए गई थी। इसी दौरान उसका टेस्ट किया गया तो वह कोविड पॉजिटिव निकली जिसके बाद से यहां पर उनके परिवार वालों को भी स्ट्रिक्टली निगरानी में रखा गया है, वहीं महिला को होम आइसोलेट करा दिया गया है।

गर्भवती इसलिए विशेष निगरानी
विकास खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि महिला गर्भवती है और उसके पेट में 7 माह का बच्चा पल रहा है। इसे देखते हुए विशेष निगरानी रखी गई है, ताकि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहें हालांकि उनकी स्थिति सामान्य है और सर्दी खांसी के कारण उन्हें जांच के लिए ले जाया गया था, क्योंकि वह गर्भवती है, इसलिए हेवी डोज का कोई भी दुष्प्रभाव ना हो इन सभी बातों का ध्यान रखा जा रहा है।

3 दिन में परिजनों की भी जांच
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले 3 से 4 दिनों में परिवार वालों की भी जांच की जाएगी फिलहाल उन्हें होम आइसोलेट करा दिया गया है। तीन-चार दिन बाद सभी की जांच की जाएगी यदि सब सामान्य रहा तो सबको आइसोलेशन से बाहर किया जा सकता है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आगे बताया कि हम सामान्य सर्दी खांसी की भी जांच करते हैं ताकि जिले में किसी तरह की कोई विकट स्थिति निर्मित ना हो यहां पर कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news