बालोद

यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक
05-Apr-2023 8:46 PM
यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 5 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा कर्ण कुमार उइके के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी निरीक्षक वीणा  यादव, यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में जिले में यातायात व्यवस्था को लेकर समस्त परिवहन संघ, राजहरा व्यापारी संघ एवं राजहरा माईन्स की संयुक्त बैठक नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजहरा में ली गई।

जिले में कच्चे, भानूप्रतापुर, खडग़ांव राजहरा एवं बालोद युनियन संचालित है जिसमें प्रतिदिन हजारों मालवाहक वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, जिसका कोई निश्चित आने एवं जाने का रूट नहीं होने से चालक-परिचालक द्वारा गांव के छोटे-छोट रोड़ में मालवाहक वाहनों को ले जाते है, जिससे ग्रामीण सडक़ों की भार क्षमता कम होने से रोड खराब होने के साथ-साथ दुघर्टना होने का संभावना भी बढ़ जाती है।

सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन हेतु परिवहन विभाग, यातायात बालोद एवं थाना राजहरा, डौण्डी द्वारा समस्त परिवहन संघ, राजहरा व्यपारी संघ एवं राजहरा माईन्स का संयुक्त बैठक नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजहरा में लिया गया।

बैठक के दौरान मार्ग व्यवस्था, रूकने का स्थान, पार्किंग व्यवस्था तथा राजहरा शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन व अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा किया गया।

भानुप्रतापपुर, कच्चे, खडग़ांव से आने वाले मालवाहक वाहनों के लिए रूट चार्ट चिन्हांकित किया गया साथ ही साथ चालक परिचालकों का रूकने का स्थान चिन्हांकित किया गया। मालवाहक वाहन तय रूट के अतिरिक्त ग्रामीण सडक़ों में वाहनों को नहीं ले जाने की समझाईश दिया गया है।

ग्रामीण सडक़ो में चालक परिचालक द्वारा वाहन ले जाने पर वैधानिक कार्यवाही किया जाएंगा।

मालवाहक वाहनों के लिए तय रूट चार्ट-

डौण्डी - राजहरा- कुसुमकसा चौक - बालोद-गुण्डरदेही- दुर्ग- रायपुर ।

 डौण्डी- राजहरा- लोहारा- बटेरा चौक- पाररास-पडक़ीभाट- गुण्डरदेही- दुर्ग- रायपुर ।

डौण्डी- राजहरा- कुसुमकसा- लोहारा- तिवारी पेट्रोल पंप देवरी- सुरेगांव- आर्जुन्दा- गुण्डरदेही-दुर्ग।

डौण्डी- राजहरा- बालोद- करहीभदर- बेलौदी-फुण्डा- भिलाई- दुर्ग- रायपुर।

डौण्डी- राजहरा- बालोद- गुरूर- पुरूर- धमतरी-अभनपुर-रायपुर।

डौण्डी- राजहरा- बालोद- करहीभदर- बेलौदी-मोखा - बटरेल- बेलहारी- रानीतराई- पाटन- दुर्ग

परिवहन विभाग, यातायात बालोद एवं थाना राजहरा, डौण्डी द्वारा आयोजित संयुक्त मीटिंग में, परिवहन विभाग से रवि ठाकुर, थाना प्रभारी डौण्डी उप निरीक्षक कैलाश मरई, विजय प्रताप सिंह, गुरविन्दर सिंह रंधावा, सुरेश सचदेवा, कंति हिडकों, संगिनी जैन, मनीष पथरिया, चरन सिंह, बाल चंद कुरेटी, मन्नू लाल राणा आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news