बालोद

महावीर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनी
05-Apr-2023 8:50 PM
महावीर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 5 अप्रैल। भगवान श्री महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक उत्सव का पावन पर्व जैन श्री संघ कुसुमकसा द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थानीय जैन मंदिर से 4 अप्रैेल को सुबह 5 बजे प्रभात फेरी निकाली गई तद्पश्चात सुबह 9 बजे स्थानीय जैन मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना कर भव्य बरगोडा निकालकर भगवान महावीर के जियो और जीने दो जैसे संदेशों का गुणगान व जयकारों  व भक्ति गीतों के साथ जैन श्री संघ के महिला, पुरुष व बच्चों ने नगर का भ्रमण किया।

बरगोडा बस स्टैंड चौक, दुर्गा मंदिर चौक, आजाद चौक, आदर्श चौक, बैगा पारा चौक, दीप चौक, गैरेजपारा होते हुए जैन मंदिर में पहुंचा। तद्पश्चात मंदिर में नवकार मन्त्र का जाप किया गया, दोपहर को जैन श्री संघ के सदस्यों ने गौशाला जाकर गायों को गुड़-रोटी खिलायी शाम को जैन भवन में भक्ति का कार्यक्रम हुआ, जहाँ डाली बाफना व आयुषी बाफना ने अपने सुरों से कार्यक्रम में शमा बांध दिए व पूरा समाज भक्ति के रस में डूब गए।

महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के आयोजित कार्यक्रम में प्रकाशचंद कुचेरिया, प्रेमचंद छाजेड़, कंवरलाल कुचेरिया, सुरेश गुणधर, भंवरलाल गुणधर, पारसमल सुथार, भिखमचंद कोटडिया, अनिल सुथार, देवराज रायसोनी, मनीष गुणधर, किशोर बाफना, मुकेश गुणधर, नितिन कोटडिया, महावीर बाफना, संतोष कुचेरिया, दिनेश रायसोनी,  मोतीलाल कुचेरिया, जसराज कुचेरिया, प्रिंस कोटडिया, डॉ. यश  गुणधर, राहुल गुणधर, श्यामा बाई कोटडिया, शांतिदेवी कुचेरिया, कमलाबाई गुणधर, कंवरी बाई रायसोनी,  गुलाब बाई गुणधर, दयमंती कुचेरिया, शिल्पा बाफना, कीर्ति कुचेरिया, भारती रायसोनी, सुनीता गुणधर, सोनल गुणधर, माधुरी कोटड़ीया, पुष्पा सुथार, अंजू शर्मा, सुशीला सुथार, पायल कुचेरिया, आयुषी बाफना, डाली बाफना, महक बाफना, मुनमुन रायसोनी सहित जैन श्री संघ के महिला पुरुष व बच्चे उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news