कोण्डागांव

केशकाल ब्लॉक के 7 युवाओं को बेरोजगारी भत्ता
06-Apr-2023 8:49 PM
केशकाल ब्लॉक के 7 युवाओं को बेरोजगारी भत्ता

केशकाल, 6 अप्रैल। प्रदेश भर में 1 अप्रैल से बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने के लिए ऑनलाइन पंजीयन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में कोंडागांव जिले में पंजीकृत 44,000 बेरोजगारों में से 500 लोगों ने पात्रता हेतु आवेदन भी कर दिया है। इनमें केशकाल विकासखंड के 7 लोगों का नाम पात्रता सूची में स्वीकृत हुआ है। जिन्हें विस उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक संतराम नेताम के हाथों विधायक निवास कार्यालय में पात्रता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने का वादा किया था। जिसके परिपालन में आज हमने केशकाल विकासखंड के 7 युवा बेरोजगारों को पात्रता प्रमाण पत्र का वितरण किया है। इससे युवक-युवतियों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। हमारे जिले के अधिकारी बहुत ही तीव्र गति से बेरोजगारों की सूची तैयार करने में जुटे हुए हैं जल्द ही जिले के सभी पात्र बेरोजगार युवक-युवतियों को पात्रता प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। इस सौगात के लिए मैं केशकाल विधानसभा के समस्त बेरोजगार युवक-युवतियों की ओर से मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं। 

इस दौरान जिला रोजगार अधिकारी पवन नेताम, एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, जनपद सीईओ के.एल फाफा भी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news